उत्तराखंड – चिटफंड कंपनी के नाम पर करोड़ों रुपए ठगने वाली महिला सरगना गिरफ्तार Video
चार जिलों में इनाम किया गया था घोषित
Dehradun News: उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF ) के हाथ बड़ी सफलता लगी है। देहरादून, चमोली, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी और बागेश्वर जनपद में कई लोगों के साथ करोड़ों रूपये की धोखाधडी करने वाली गैंग की मुख्या अभियुक्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी महिला की गिरफ्तारी हेतु राज्य के चार जिलो चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी तथा देहरादून से उस पर ईनाम घोषित किया गया था। बागेश्वर, पौड़ी और रुद्रप्रयाग में भी वह वांछित थी। आरोपी के विरुद्ध एक दर्जन से ज्यादा धोखाधड़ी के चारों जिलों में एक दर्जन अभियोग दर्ज हैं। पिछले 02 वर्षो से उत्तराखंड के 07 जिलों की पुलिस के लिये वह सिरदर्द बनी थी, इतना ही नहीं गैंगस्टर एक्ट में भी वांछित थी। पीड़ितों ने आरोपी की गिरफ्तारी पर एसएसपी एसटीएफ का आभार व्यक्त किया है।
उत्तराखंड पुलिस के लिए पिछले दो सालों से सिर दर्द बनी महिला सरगना दिल्ली से गिरफ्तार हो गई है। महिला ने चिटफंड कंपनी के नाम पर देहरादून समेत चार जिलों में करोड़ों की धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम दिया था। बता दें महिला के खिलाफ चार जिलों में 10 मुकदमे दर्ज हैं।
करोड़ो की धोखाधड़ी करने वाली महिला दिल्ली से गिरफ्तार
उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने आरोपित महिला को सोमवार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। महिला की पहचान मोनिका कपूर पत्नी सन्दीप कपूर निवासी दिल्ली के रूप में हुई है। महिला पर देहरादून समेत चमोली, टिहरी और उत्तरकाशी जिले में धोखाधड़ी करने के 10 मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा महिला के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा भी चल रहा है।
ऐसे बनाती थी लोगों को शिकार
जानकारी के मुताबिक एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया महिला जनशक्ति मल्टी स्टेट मल्टी परपज कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड नामक कंपनी की निदेशक थी। कंपनी का मुख्यालय राठी बिल्डिंग दिल्ली में था। महिला ने अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर कंपनी बनाई थी।
आरोपित महिला ने साल 2015 में उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों के विभिन्न तहसीलों में शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों को कंपनी का प्रचार करने व अन्य युवकों को इससे जोड़ने और उनसे निवेश करने के लिए प्रेरित करती थी। आरोपित महिला ने कई लोगों से खाते भी खुलवाए थे। इस दौरान उसमें करोड़ों की धनराशि भी जमा करवाई।
करोड़ो रुपए लेकर हुई फरार
पुलिस ने बताया कि जब कम्पनी में व्यक्तियों की काफी धनराशि जमा हो गई और उनकी आरडी का समय पूरा होने को था। इसी बीच महिला 2021 के अन्त में फरार हो गई। महिला ने उत्तरकाशी में लगभग 16 करोड़, टिहरी में लगभग डेढ़ करोड़, देहरादून में करीब 13 करोड़ और चमोली में करीब छह करोड़ की धोखाधड़ी की थी। आखिरकार करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाली मोनिका कपूर उत्तराखंड एसटीएफ के हत्थे चढ़ ही गई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें