Corona Update: उत्तराखंड में आज 2904 नए मामले , 04 लोगों की गई जान , पढ़िए ताजा हेल्थ बुलेटिन
देहरादून-: उत्तराखंड में कोरोना वायरस कोविड-19 का कहर जारी है ,आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन 2904 कोरोना संक्रमित मरीज मिले जबकि आज चार लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई वहीं विभिन्न अस्पतालों से 1241 लोग डिस्चार्ज हुए इस तरह राज्य में एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़कर 32880 हो गई है।

उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 के 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 19 ,बागेश्वर में 127 ,चमोली में छह ,चंपावत में 30 तथा देहरादून में सबसे अधिक 1016 मरीजों को कोरोना वायरस पाया गया जबकि हरिद्वार में 337 ,नैनीताल में 397 ,पौड़ी गढ़वाल में 89 ,पिथौरागढ़ में 127 ,रुद्रप्रयाग में 252 , टिहरी गढ़वाल में 85 , उधम सिंह नगर में 384 तथा उत्तरकाशी में 35 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

इस समय राज्य में आज 2904 नए मरीज मिलने के साथ यह आंकड़ा बढ़कर 651075 हो गया है जबकि आज देहरादून के कैलाश हॉस्पिटल में एक तथा गवर्नमेंट दून मेडिकल कॉलेज में 3 व्यक्ति की मौत हुई है।
- इसे भी पढ़ें–
- देश में पिछले 24 घंटे में आए 285 ,914 नए मामले 665 की गई जान
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 285,914 नए मामले सामने आए हैं, जबकि कल यानी 25 जनवरी 2022 को 255,874 मामले सामने आए थे।
पिछले 24 घंटे में 665 लोगों की जान गई है जबकि 299,073 लोग इस बीमारी से ठीक हुए है। वहीं यदि दैनिक पॉजिटिविटी दर की बात की जाए तो वो 16.16 फीसदी पर पहुंच गई है। जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में मामलों की संख्या बढ़कर 4,00,85,116 पर पहुंच चुकी है। इस संक्रमण से अब तक 491,127 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि देश भर में 3,73,70,971 मरीज ठीक हो चुके हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें