CM Dhami: इन्वेस्टर्स समिट के लिए मुंबई पहुंचे सीएम धामी का भव्य स्वागत , आज करेंगे रोड शो

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मुंबई आगमन पर छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में प्रवासी उत्तराखंडियों ने भव्य स्वागत किया । सीएम धामी उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर आज यहां रोड शो करेंगे। इसके बाद उद्योग समूहों के दिग्गजों से भी मुलाकात करेंगे। रविवार की सांय सीएम धामी मुंबई पहुंचे जहां छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और नवी मुंबई के वाशी स्थित विष्णुदास भावे सभागार में प्रवासी उत्तराखंडियों ने ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ सीएम धामी का स्वागत किया इस दौरान सीएम धामी के स्वागत में उत्तराखंडियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में आगामी 8 और 9 दिसंबर को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 होने जा रहा है जिसे लेकर सीएम पुष्कर धामी देश और विदेशों का दौरा कर रहे हैं सबसे पहले सीएम धामी ने ब्रिटेन यानी यूनाइटेड किंगडम के लंदन और बर्मिंघम में रोड शो किया जहां उन्होंने करीब 12,500 करोड़ रुपए के निवेश के एमओयू साइन किए।उत्तराखंड सरकार ने अब 94 हजार करोड़ से अधिक के निवेश करार कर लिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि मुंबई में दौरे के बाद धामी सरकार एक लाख करोड़ के निवेश के करार का आंकड़ा पार कर लेगी। CM Dhami Mumbai Visit











सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें