चंपावत: एक लाख के नकली नोटों के साथ युवक गिरफ्तार
चंपावत। उत्तराखंड के चंपावत जनपद अंतर्गत टनकपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
पुलिस व एसओजी की टीम चेकिंग के दौरान आइटीआई टनकपुर के पास बाइक सवार एक व्यक्ति को एक लाख पांच हजार रुपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा धारा 488बी व 489सी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि वह नकली नोट हल्द्वानी के वार्ड नंबर 17, गली नंबर 9 रामपुर रोड निवासी नितिन राठौर नाम के व्यक्ति से लाया था और उन्हें टनकपुर में असली के भाव में चलाने की फिराक में था। इसके बाद हल्द्वानी निवासी आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास भी किए जा रहे हैं।
पकड़े गए आरोपी ने यह भी बताया कि इससे पूर्व भी वह नकली नोटों को जनपद उधम सिंह नगर, चम्पावत व अन्य क्षेत्रों में असली के भाव चला चुका है।
थानाध्यक्ष जसवीर सिंह ने बताया गया है कि बृहस्पतिवार की देर रात्रि पुख्ता जानकारी के बाद पुलिस की टीम ने आईटीआई के पास जाल बिछा कर मोटर साइकिल संख्या-यूके 06एयू-5310 से आ रहे 33 वर्षीय मुख्तार अली पुत्र अस्पार अली निवासी ग्राम पंडरी, वार्ड चार, सितारगंज, यूएस नगर को एक लाख पांच हजार रुपये के नकली नोटों के साथ दबोचा। बरामद हुए नकली नोटों में 100 रुपये के नोटों की सात गड्डियों में 68 हजार रुपये और 500 रुपये की एक गड्डी में 37 हजार रुपये थे। मामले की गहनता से तफ्तीश की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें