चंपावत उपचुनाव: ऐतिहासिक जीत को अग्रसर CM धामी – पढ़िए ताजा आंकड़े
चंपावत। उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा नया इतिहास रचने जा रही है। यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव मैदान में है जो पहले राउंड से ही बंपर वोटों से आगे चल रहे है। पहले राउंड में बीजेपी प्रत्याशी मुख्यमंत्री धामी को 3856 जबकि कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को 164 वोट मिले। दूसरे राउंड में धामी को 7435 जबकि गहतोड़ी को 312 और तीसरे राउंड में धामी को 10617 तथा गहतोड़ी को 417 मत मिले। चौथे राउंड में धामी को 13215 और गहतोड़ी को 492 मत मिले है। पांचवें चरण में धामी को 17904 तथा गहतोड़ी को 804 मत मिले। छठे राउंड में धामी को 22284 तथा गहतोड़ी को 193 मत मिले।
सातंवे राउंड में धामी को 25219 जबकि गहतोड़ी को 1276 ,आठवें राउंड में धामी को 29939 गहतोड़ी को 1573 मत मिले है। नौंवे राउंड में धामी को 35839 व गहतोड़ी को 1873 मत मिले हैं। दसवें राउंड में धामी को 42573 और गहतोड़ी को 2189 मत मिले 11 वें राउंड में धामी को 48848 तथा गहतोड़ी को 2508 मत मिले 12 वें राउंड में 54063 तथा गहतोड़ी को 2808 मत मिले। 13 वें राउंड की गिनती जारी है।
चंपावत विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो गई है।
इस सीट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित चार प्रत्याशी कांग्रेस से निर्मला गहतोड़ी, सपा से ललित मोहन भट्ट तथा हिमांशु गड़कोटी निर्दलीय मैदान में हैं।
मतगणना के वन पंचायत सभागार में सुरक्षा व्यवस्था के पूरे बंदोबस्त किये गये हैं। 12 टेबलों पर 92 कर्मचारी 13 राउंड तक वोटों की गिनती करेंगे।
गुरुवार को प्रशिक्षण में मतगणना संबंधित जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत कुमार वर्मा ने अवगत कराया कि ईटीपीबीएस से प्राप्त डांक मत पत्रों की गणना हेतु 6 टेबल तथा 14 कार्मिक लगाए गए हैं। प्रत्येक टेबल में दो कार्मिक तैनात किए गए हैं इसके अतिरिक्त 2 एआरओ भी तैनात किए गए हैं।
डांक मत पत्रों की गणना हेतु कुल 4 टेबल लगाए गए हैं प्रत्येक टेबल में 1 मतगणना सुपरवाइजर 2 मतगणना सहायक 1 माइक्रो ऑबजर्वर कुल 4 कार्मिक रहेंगे। इस हेतु रिजर्व सहित कुल 27 कार्मिक व 5 एआरओ तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा की स्कैनिंग एवं गणना के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के सभी निर्देशों का पालन करते हुए कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें