चंपावत: 14 जुलाई को चार परीक्षा केंद्रों मे होगी PCS परीक्षा , 200 मीटर दायरे में धारा 163 लागू
Champawat News- उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा आयोजित “उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024” का आयोजन 14 जुलाई 2024 को दो सत्रों में पूर्वाह्न 10:00 से अपराह्न 4:00 बजे के मध्य संपन्न होना है।
उक्त परीक्षा का आयोजन जनपद के चार परीक्षा केंद्रों राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चंपावत नियर जिला पंचायत, राजकीय इंटर कॉलेज चंपावत कनलगांव, यूनिवर्सल ग्रीन इंटर कॉलेज खर्ककार्की चंपावत तथा विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जूप चंपावत में होना है।
यह जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी सदर सौरभ असवाल द्वारा अवगत कराया गया कि परीक्षा केंद्र में परीक्षा को शांतिपूर्वक ढंग से निष्पक्ष एवं नकल विहीन कराए जाने के उद्देश्य से परगना क्षेत्र अंतर्गत परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में 14 जुलाई 2024 को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता- 2023 की धारा 163 लगाई गई हैं।
उन्होंने कहा कि निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें