चंपावत हादसा: पीएम मोदी ने जताया दुख ,किया मुआवजे का ऐलान
चंपावत- उत्तराखंड के चंपावत जनपद में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने इस हृदय विदारक घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों क 2 लाख आर्थिक सहायता और घायलों को 50 हजार देने की घोषणा की है।
बता दें कि चंपावत में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है।
सोमवार देर रात जिले के डांडा क्षेत्र में बारातियों को लेकर लौट रही मैक्स खाई में गिर गई जिसमें 14 बारातियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चंपावत से करीब 65 किलोमीटर दूर एक शादी समारोह से लौट रहा वाहन हादसे का शिकार हो गया जिससे क्षेत्र में मातम पसर गया है
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई और अब तक 14 शवों को खाई से बाहर निकाला गया है। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। टनकपुर-चम्पावत हाईवे से जुड़ी सूखीढांग-डांडामीनार रोड पर वाहन दुर्घटना में 16 में से 14 लोगों की मौत हो गई।
मैक्स जीप दुर्घटना के मृतक–
लक्ष्मण सिंह 61 पुत्र ध्यान सिंह, केदार सिंह 62 पुत्र दान सिंह, ईश्वर सिंह 40 पुत्र फतेह सिंह, उमेद सिंह 48 पुत्र गणेश सिंह, हयात सिंह 37 पुत्र दिवान सिंह, पुष्पा देवी 50 पत्नी शेर सिंह (सभी ककनई गांव) पुनी देवी 55 पत्नी नारायण सिंह, भगवती देवी 45 पत्नी होशियार सिंह (दोनों हल्द्वानी), बसंती देवी 35 (चंपावत), श्याम लाल 50 पुत्र दनी राम और विजय लाल 48 पुत्र ईश्वरी राम (दोनों डांडा)
घायलों में प्रकाश राम (28) पुत्र हरीश राम, निवासी साल विकास खंड पाटी और त्रिलोक राम (42) पुत्र टीका राम, निवासी डाडा ककनई शामिल हैं। इनमें से प्रकाश राम वाहन चालक है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें