चंपावत: पाटी में 9 किलो चरस के साथ बाप-बेटा गिरफ्तार
नैनीताल जनपद के मुक्तेश्वर निवासी हैं पकड़े गए आरोपी चरस तस्कर
चम्पावत। चंपावत जिला चरस तस्करी का गढ़ बन गया है। पुलिस ने नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रेक डाउन के तहत चरस की बड़ी खेप बरामद की है। पाटी पुलिस व एडीडीएफ टीम ने चेकिंग के दौरान दो तस्करों को दबोच कर उनके पास से नौ किलो 200 ग्राम चरस बरामद की है। पकड़े गए आरोपी पिता पुत्र हैं। इस महीने में पुलिस ने अब तक 17 किलो से अधिक चरस बरामद कर ली है।
एसपी देवेन्द्र पींचा के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी चम्पावत/ टनकपुर के निर्देशन में जनपद चम्पावत में मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम को चालये गए अभियान क्रेक डाउन के तहत आज बुधवार को पाटी पुलिस और एडीटीएफ टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पाटी के गर्सलेख तिराहा से रमेश सिंह पुत्र दान सिंह, उम्र- 53 वर्ष, निवासी ग्राम सुनकोट, तहसील धारी, थाना मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल व उसके पुत्र ललित सिंह को गिरफ्तार किया। रमेश सिंह के पास से 5 किलो 100 ग्राम व ललित सिंह के कब्जे से 4 किलो 100 ग्राम चरस बरामद की गई। दोनों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।
एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा यह चरस कुछ मात्रा में स्वयं अपने घर में तैयार की गई है तथा कुछ मात्रा में आसपास के क्षेत्र से सस्ते दामों में खरीदकर हल्द्वानी में उंचे दामों में बेचने के लिए ले जाई जा रही थी। आरोपियों का पूर्व आपराधिक इतिहास को पता लगाया जा रहा है। एसपी ने बताया कि जनपद पुलिस ने माह सितम्बर में अब तक ऑपरेशन क्रेक डाउन के तहत मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 18 मामलों में 18 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 17.340 किलो चरस बरामद की है। अभियान लगातार जारी है।
पुलिस टीम में सीओ अशोक कुमार सिंह, एडीटीएफ प्रभारी मनीष खत्री, थानाध्यक्ष पाटी हरीश प्रसाद, एसआई गोविंद सिंह, कांस्टेबल मतलूब खान, दीपक प्रसाद, राकेश रौंकली, भुवन पाण्डेय, वीरेन्द्र सिंह, मानवेन्द्र सिंह धौनी शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें