Champawat: स्वरोजगार बढ़ाने के लिए DM की पहल , गांवों में बन रहे 300 मत्स्य तालाब , Video
चंपावत। जिले में स्वरोजगार को बढ़ाए जाने हेतु जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा लगातार नित नए प्रयास कर योजनाओं का क्रियान्वयन कर आम जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। इसी क्रम में जिले में स्वरोजगार को गांव में ही ग्रामीणों को उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से जिले में मत्स्य पालन को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिले में वर्तमान वित्तीय वर्ष में 300 मत्स्य तालाब निर्मित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत निर्मित अमृत सरोवरों में भी मत्स्य बीज डालकर स्थानीय ग्रामीणों को गांव में ही स्वरोजगार उपलब्ध कराए जाने हेतु जिले में अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को इसी अभियान के अंतर्गत जिले के 21 मत्स्य तालाबों एवं अमृत सरोवरों में मत्स्य बीज डाले गए।
जिलाधिकारी स्वयं इस अभियान के तहत विकास खंड बाराकोट के दूरस्थ ग्राम पंचायत ग्वीनाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने ब्लॉक प्रमुख विनीता फर्त्याल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर मनरेगा से गांव में निर्मित तीन मत्स्य तालाबों में मत्स्य बीज भी डालें। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीणों के साथ वार्ता कर उनकी समस्याएं को भी सुना। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में गांव में ही बेरोजगारों को रोजगार दिए जाने हेतु मनरेगा के सहयोग से 300 तालाब बनाए जा रहे है, जिनमें से 53 तालाबों में मत्स्य बीज भी डाल दिए गए हैं। इसके साथ ही जिले में पूर्व में निर्मित मत्स्य तालाब जो आपदा या किसी अन्य कारणों से क्षतिग्रस्त हो गए हैं उनकी मरम्मत भी कराई जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष 2023-24 में भी जिले में 500 तालाबों का निर्माण कर लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा।
उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जो मत्स्य तालाब बनाए जा रहे हैं उनका लाभ शत-प्रतिशत मिले इस हेतु उनकी सुरक्षा, मेंटेनेंस करनी भी आवश्यक है। इस दौरान ग्रामीणों की मुख्य समस्या ग्वीनाड़ा तथा गैरी में सड़क सुविधा उपलब्ध कराने की बात रखी गई। जिस पर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को पूर्ण आश्वस्त कराया कि दोनों गांव हेतु (5 किलोमीटर) सड़क निर्माण जिला योजना तथा अन्य मद से शीघ्र कराया जाएगा। इस हेतु जिलाधिकारी ने कहा कि 1 सप्ताह के भीतर लोनिवि की टीम गांव में आकर सड़क का सर्वे कर प्रस्ताव तैयार करेगी।
इस दौरान ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया कि सभी लाभार्थियों को समय पर खाद्यान्न प्राप्त होता है तथा कुछ ग्रामीणों द्वारा नए राशन कार्ड बनाए जाने की मांग जिलाधिकारी के समक्ष रखी, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे प्रकरणों को शासन स्तर पर भेजा गया है। गांव में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है। जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास गांव में आकर इस संबंध में जानकारी लेकर विभागीय योजनाओं की जानकारी देंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक प्रमुख विनीता फर्त्याल ने कहा कि सरकार द्वारा गांव में ही स्वरोजगार देने हेतु अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है, ग्रामीण उनका अवश्य लाभ उठाएं।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी देते हुए उपस्थित महिला समूहों से आई महिलाओं को दी जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए सभी से अपील की कि वह सरकारी योजनाओं का अवश्य ही लाभ उठाएं।
कार्यक्रम में ज्येष्ठ उप प्रमुख एनएन बगोली द्वारा क्षेत्र में संचालित विकास कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।
इसके साथ ही जिले में 20 अन्य स्थानों में भी कार्यक्रम आयोजित कर मत्स्य तालाबों में मत्स्य बीज डाले गए।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी वीबी जोशी, पूर्व प्रधान केशव दत्त तिवारी, डीपीएम दीपा, ज्येष्ठ उद्यान निरीक्षक एमएस रावत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें