चंपावत- सीएम धामी ने सरकार के 100 दिन पूर्ण होने के अवसर पर दी यह बड़ी सौगातें

- जिले के 44 लाभार्थियों को किया सम्मानित ,घरों की सौंपी चाबी
- टनकपुर में सैनिक विश्राम गृह का शिलान्यास , जिले में मधु ग्राम योजना का भी शुभारंभ
चंपावत। राज्य सरकार के 100 दिन पूर्ण होने के अवसर पर राज्य के सभी जनपद मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को आवास निर्माण पूर्ण होने पर बधाई प्रशस्ति पत्र,आवास की चाबी प्रदान करने के साथ ही प्रत्येक लाभार्थी को आवास निर्माण होने के उपरांत किचन सामग्री क्रय किए जाने हेतु राज्य सरकार की ओर से 5 हजार प्रति लाभार्थी चैक वितरित किए गए।
प्रदेश मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअल के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा सभी जनपदों में उपस्थित लाभार्थियों को भी सम्बोधित करते हुए आवास निर्माण की बधाई देते हुए सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
इस अवसर पर देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जनपद चंपावत के टनकपुर में 3 करोड़ 41 लाख 24 हजार रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सैनिक विश्राम गृह का भी शिलान्यास किया गया। वर्चुअल के माध्यम से अपने संबोधन में मुख्यमंत्री द्वारा जनपद चंपावत में सगंध पादपों के अंतर्गत तेजपत्ता उत्पादन के सर्वांगीण विकास हेतु राजकीय उद्यान खतेड़ा चंपावत में उत्कृष्टता केन्द्र की स्थापना की घोषणा की गई*। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा *चंपावत एवं देहरादून जिले में मौनपालन को बढ़ावा दिए जाने हेतु मुख्यमंत्री मधु ग्राम योजना का भी शुभारंभ किया गया* अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि टनकपुर में माँ पूर्णागिरि की यात्रा में यात्रा के दौरान एक दिन में एक लाख तक श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं ऐसे स्थान पर सैनिक विश्राम गृह के निर्माण हो जाने से सैनिक,पूर्व सैनिकों उनके परिजनों को रात्रि में ठहरने की सुविधा मिलेगी।
जनपद चंपावत में जिला सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं अंतर्गत लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। सभी जनपद वासियों को शुभकामना देते हुए जिलाधिकारी नरेद्र सिंह भंडारी ने सरकार के 100 दिन पूरे होने पर प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत जनपद के 44 लाभार्थियों को आवास निर्माण होने पर शुभकामना पत्र एवं आवास की चाबी दी तथा राज्य सरकार की ओर से 18 लाभार्थियों को किचन सामग्री (बर्तन) खरीद हेतु ₹5000 पांच हजार रुपये की धनराशि का चेक भी वितरित किया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत ने अवगत कराया कि चंपावत जिले में विगत 2 वर्षों में कुल 941 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए हैं जिनमें से 631 आवास पूर्ण हो गए हैं शेष में कार्य चल रहा है। उन्होंने अवगत कराया कि आवास निर्माण हो जाने के उपरांत प्रत्येक लाभार्थी को किचन सामग्री क्रय करने हेतु राज्य सरकार की ओर से 5 हजार रुपए की सहायता तथा भवन निर्माण में 95 दिन का मनरेगा से रोजगार दिया जाता है। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए उपस्थित लाभार्थियों से वार्ता कर उनकी समस्याएं भी सुनी,जिसमें विभिन्न व्यक्तियों द्वारा आवास के आंगन एवं पीछे की दीवार की सुरक्षा दीवार निर्माण की मांग की गई। जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी 941 आवासों का निरीक्षण विकास खण्ड के माध्यम से कराते हुए जिन आवासों में सुरक्षा दीवार की आवश्यकता है तत्काल मनरेगा से प्रस्ताव तैयार करते हुए कार्य कराया जाय जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में कृषि एवं ओद्यानिक गतिविधियों को बढ़ाए जाने एवं ग्रामीण उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराए जाने हेतु प्राथमिकता के कार्य किया जा रहा है सभी लाभार्थी भी इस क्षेत्र में आगे आकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय, ब्लाक प्रमुख चंपावत रेखा देवी, मुख्य विकास अधिकारी राजेद्र सिंह रावत, एपीडी विमी जोशी, जिला विकास अधिकारी संतोष कुमार पंत समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी, लाभार्थी मौजूद रहे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें