चंपावत उपचुनाव: योगी-धामी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, पुष्प वर्षा कर स्वागत ,बुलडोजर रहा आकर्षण का केंद्र

- 31 मई को इतिहास रचने जा रही है चंपावत की जनता ,उत्तराखंड वासियों के सपने पूरे हो इसलिए भाजपा जरूरी है: योगी
चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चंपावत विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के प्रचार के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को टनकपुर पहुंचे, जहां वे एक रथ में सवार हुए और उनके साथ पुष्कर सिंह धामी तथा भाजपा के कई नेता मौजूद रहे। यह रोड शो टनकपुर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ चुनावी सभा स्थल रामलीला मैदान में पहुंचा जहां योगी ने जनसभा को संबोधित किया। योगी आदित्यनाथ को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी और उनके ऊपर लोगों ने पुष्प वर्षा भी की।
इस दौरान योगी आदित्यनाथ का जबरदस्त क्रेज दिखाई दिया। इस रोड शो में पीछे-पीछे बुलडोजर भी चल रहे थे और लोग बुलडोजर बाबा की जय के नारे लगा रहे थे। इसके उपरांत टनकपुर के गांधी मैदान में सीएम योगी एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।
जनसभा स्थल पर पहुंचते ही लोगों ने योगी-योगी के नारे लगाने शुरू किए। मुख्यमंत्री धामी के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे सीएम योगी के रोड शो के दौरान बुलडोजर फिर छाया रहा। सीएम योगी ने भी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत व आभार व्यक्त किया। सीएम धामी ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व और जनता के आशीर्वाद से मुझे दोबारा देवभूमि की सेवा का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
सीएम योगी ने कहा देवभूमि उत्तराखंड का जनपद चम्पावत 31 मई को एक इतिहास बनाने जा रहा है। सामान्यतः जनता सांसद, विधायक, प्रधान आदि जन-प्रतिनिधियों को चुनती है। लेकिन चम्पावत के लोग इस बार ‘मुख्यमंत्री’ का चुनाव करने जा रहे हैं।’ उन्होंने कहा ‘उत्तराखंड का विकास केवल भाजपा कर सकती है। भाजपा ने जो कहा है, किया है। जो कहेंगे, वह करेंगे।
उन्होंने कहा सीएम धामी ने अपने अब तक के कार्यकाल में कुमाऊं सहित पूरे उत्तराखंड के समग्र विकास की नींव रखी है। अब चम्पावत के लोगों का एक-एक वोट इस नींव पर इमारत बनाने के काम आएगा।’
सीएम योगी ने कहा ‘उत्तराखंड राज्य में पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने विकास का एक मॉडल दिया है। उत्तराखंड वासियों के सपने पूरे हों, इसलिए भाजपा जरूरी है ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें