चंपावत उपचुनाव: 72 घंटे पहले सील होगी सीमा , भारत-नेपाल सीमा समन्वय समिति की वर्चुअली बैठक संपन्न
चंपावत। आगामी 31 मई को 55- चंपावत विधानसभा उप निर्वाचन के मतदान कार्य को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराए जाने हेतु पड़ोसी देश नेपाल की ओर से निर्वाचन के दिन आवश्यक सहयोग हेतु सोमवार को भारत नेपाल सीमा समन्वय समिति की बैठक वर्चुअली सम्पन्न हुई। भारत की ओर से जिला प्रशासन चम्पावत द्वारा आयोजित उक्त वर्चुअली बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी चम्पावत नरेन्द्र सिंह भण्डारी द्वारा नेपाल राष्ट्र के कंचनपुर जिले के प्रमुख जिल्लाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों का स्वागत करते हुए उन्हें बैठक के मुख्य एजेण्डा की जानकारी देते हुए अवगत कराया कि भारत के जनपद चंपावत में विधानसभा 55 -चम्पावत में उप निर्वाचन प्रक्रिया गतिमान है जिस हेतु मतदान आगामी 31 मई को प्रातः 7:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक सम्पन्न होगा। जिला अधिकारी चम्पावत ने अवगत कराया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उप निर्वाचन को सम्पन्न कराए जाने हेतु भारत नेपाल सीमा को निर्वाचन समाप्ति से 72 घंटे पूर्व यथा 28 मई की सायं 5:00 बजे से मतदान समाप्ति 31 मई की सायं 5 बजे तक सील/पूर्ण बन्द किया जाना है, उक्त सम्बन्ध में जिलाधिकारी चंपावत द्वारा नेपाल राष्ट्र के कंचनपुर जिले के प्रमुख जिल्लाधिकारी एवं जिला प्रशासन से सहयोग की अपील करते हुए उक्त अवधि के लिए नेपाल की ओर से उक्त अवधि हेतु सीमा सील पूर्ण बन्द करने की मांग की।
भारत की ओर से जिला प्रशासन चंपावत द्वारा रखे गए प्रस्ताव के सम्बंध में नेपाल के कंचनपुर जिले के प्रमुख जिल्लाधिकारी राम प्रसाद पांडेय ने सर्वप्रथम विगत दिनों नेपाल में सम्पन्न हुए नगर निकाय चुनाव में भारत की ओर से सीमासील कर दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए पूर्ण आश्वस्त कराया कि वह चंपावत उप निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए निर्धारित अवधि हेतु नेपाल की ओर से कंचनपुर जिले की पूरी सीमा को सील किया जाएगा। तथा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा।
वर्चुअल बैठक में भारत की ओर से पुलिस अधीक्षक चंपावत देवेन्द्र पींचा अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा सहित एसएसबी के सभी बटालियन के कमांडेंट तथा उधमसिंह नगर जिले के उच्चाधिकारी एवं नेपाल की ओर से पुलिस अधीक्षक कंचनपुर श्याम सिंह व दोनों देशों के उच्चाधिकारी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें