चंपावत उपचुनाव : कांग्रेस ने निर्मला गहतोड़ी को प्रत्याशी किया घोषित
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस से बड़ी खबर , कांग्रेस हाईकमान ने उपचुनाव में चंपावत सीट के लिए फाइनल किया उम्मीदवार का नाम। चंपावत सीट से निर्मला गहतोड़ी को बनाया उम्मीदवार।
कांग्रेस ने आखिरकार चंपावत विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का मुकाबला करने के लिए महिला नेत्री व चंपावत कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष निर्मला गहतोङी को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। कांग्रेस के महासचिव मुकुल वासनिक ने उनके नाम का ऐलान कर दिया है। निर्मला गहतोङी कांग्रेस सरकार में राज्य महिला सशक्तिकरण परिषद की अध्यक्ष रह चुकी हैं। कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमेश खकॅवाल के चुनाव लङने से इंकार करने के बाद निर्मला गहतोङी को प्रत्याशी बनाया गया है।
बता दें कि पर इस सीट पर दो बार विधायक रहे कांग्रेस के हेमेश खर्कवाल ने पहले दिन से ही चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था ऐसे में कांग्रेस ने पूर्व जिलाध्यक्ष निर्मला गहतोड़ी के नाम की आज विधिवत घोषणा कर दी है।
वहीं बीजेपी यहां से राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी को उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।
चंपावत उपचुनाव में 31 मई को वोटिंग की जाएगी जबकि नतीजे 3 जून को आएंगे। चंपावत सीट पर उपचुनाव के लिये निर्वाचन आयोग ने भी तैयारी तेज कर दी है। चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों को ट्रेनिंग दी जा रही है साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति भी कर दी गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें