चंपावत उपचुनाव: सीएम धामी ने कराया नामांकन, जनता से किया विकास का वादा

चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत उपचुनाव को लेकर चम्पावत जिला मुख्यालय पहुंच कर अपना नामांकन करवाया।
इस दौरान सीएम के साथ चम्पावत के निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने निर्वाचन अधिकारी हिमांशु कफल्टिया के समक्ष जहां अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं उसके उपरांत सीएम चंपावत बाजार में आयोजित जनसभा में प्रतिभाग करने निकल गए। इस अवसर पर सीएम के साथ हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व समर्थन मौजूद रहे।
गौरतलब है कि सीएम उपचुनाव में चंपावत से जहां निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी के इस्तीफे के बाद चुनाव लड़ रहे है।वही कांग्रेस ने चम्पावत से निर्मला गहतोड़ी को अपना प्रत्याशी बनाया है। जबकि आप, यूकेडी ,बसपा ,सपा सहित किसी भी दल ने अभी तक अपना प्रत्याशी घोषित नही किया है।

विकास में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी: सीएम
चंपावत। नामांकन के बाद आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह दशक उत्तराखंड का दशक है। विकास से जुड़ी कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। कहा कि पर्वतीय जिलों में बुनियादी सुविधाओं के विकास सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल आदि मुद्दों पर विशेषतौर से फोकस किया जा रहा है।
धामी ने कहा कि भाजपा की ही जीत होगी क्योंकि भारतीय जनता दल सबका विकास-सबका साथ पर विश्वास करती है। सीएम धामी ने कहा कि समाज के हर वर्ग के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। चारधाम यात्रा रूट पर ऑल वेदर रोड और हर नल जल योजना से ग्रामीणों को पेयजल मुहैया कराया जा रहा है
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने चंपावत की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जब मेरा परिवार डीडीहाट से खटीमा जाता था तो बीच में चंपावत पड़ता था मेरी मां कहती थी की चंपावत लोग बहुत ही अच्छे हैं व्यवहारिक होते हैं। विधायक कैलाश गहतोड़ी यह साबित किया है। सीएम धामी ने ये भी कहा कि, हम चंपावत के लोगों के रोजगार के लिए काम करेंगे और इस क्षेत्र के ग्रामीण हिस्सों को सड़क और इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा क्षेत्र के विकास और रोजगार पर विशेष फोकस रहेगा विकास में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी सभी क्षेत्रों की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जाएगा।
चंपावत पिथौरागढ़ और मैदान को जोड़ने का काम करेगा।
: कहा कि चंपावत गुरु गोरखनाथ की भूमि है योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड दौरे में कहा था कि वह जरूर चंपावत गुरु गोरखनाथ दर्शन के लिए पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि गोलज्यू सर्किट को विकसित किया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें