चंपावत: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिले में पांच जगह लगेंगे शिविर , योगाभ्यास जारी
चंपावत। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के मद्देनजर जिले में विगत 15 जून से योग सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। जिला मुख्यालय में स्थानीय गौरलचौड़ मैदान स्थित वन पंचायत भवन में विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों सहित स्थानीय व्यक्तियों द्वारा योगाभ्यास किया जा रहा है। योगाभ्यास शुक्रवार को भी जारी रहा।
जिलाधिकारी नरेद्र सिंह भण्डारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आयुर्वेदिक एवम् यूनानी अधिकारी डॉ0 गिरेद्र चौहान के तत्वाधान में कॉमन योगा प्रोटोकॉल के अनुरूप मास्टर योगा ट्रेनर लोकमनी पंत व बाल कुमार द्वारा प्रातः 7 से 8 बजे तक योगाभ्यास कराया जा रहा है, साथ ही आयुर्वेदिक एवम् यूनानी अधिकारी ने बताया कि 20 जून को रन फ़ॉर योगा का भी आयोजन किया जाएगा।
21 जून अंतराष्ट्रीय योग दिवस के दिन जनपद में 5 स्थानों में योगा दिवस का आयोजन होगा।
चम्पावत में गौरलचौड़ मैदान, लोहाघाट में रामलीला मैदान, पाटी में राजकीय इंटर कॉलेज पाटी, बाराकोट में रामलीला मैदान व टनकपुर तहसील के श्यामलाताल में योगाभ्यास होगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अंतराष्ट्रीय योगा दिवस को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक लोग इसमें प्रतिभाग करें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें