चंपावत- नशाखोरी रोकने के लिए चलाएं अभियान: डीएम

चंपावत। राज्य में बढ़ती नशाखोरी के नियंत्रण तथा राज्य में अफीम खस खस एवं पोस्त की अवैध खेती को एन.डी.पी.एस एक्ट 1985 में वर्णित प्राविधानों/ नियमों के अंतर्गत रोकने/ समाप्त किये जाने* के सम्बंध में जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में बैठक आहूत हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों, पुलिस क्षेत्राधिकारियों व तहसीलदारों को नशे में लिप्त लोगों का चिन्हीकरण करने के निर्देश दिए।
साथ ही मुख्य शिक्षाधिकारी जितेंद्र कुमार सक्सेना को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के शिक्षण संस्थानों के आसपास इस तरह के असामाजिक तत्वों की सूचना संबंधित उप जिलाधिकारी पुलिस के अधिकारियों तथा तहसीलदार को उपलब्ध कराएं और नशे में लिप्त लोगों की शिकायत दर्ज किए जाने हेतु एक हेल्पलाइन भी शुरू किया जाए ताकि जनपद अंतर्गत नशाखोरी में नियंत्रण हो सके।
जिलाधिकारी ने बढ़ती नशाखोरी को रोकने के लिए राजस्व, समाज कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस, बाल विकास विभाग को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए बढ़ती नशाखोरी के नियंत्रण हेतु जनपद में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन भी आपसी समन्वय से करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी आर0एस सामन्त एवं मुख्य चिकित्साधिकारी के0के0 अग्रवाल को निर्देश दे कि वह नशे में लिप्त व्यक्तियों के काउंसलिंग हेतु काउंसलर एवं उपचार हेतु मनोचिकित्सक की व्यवस्था करने की कार्यवाही करें तथा बढ़ती नशाखोरी को रोकने के लिए स्वैच्छिक संस्थाओं का सहयोग प्राप्त करें।
इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने की कार्रवाई करें।
उन्होंने कहा कि जनपद में नशे के कारण हो रही दुर्घटना को रोकने के लिए आवश्यक है कि राष्ट्रीय राजमार्ग में अस्थाई पुलिस चौकियों का निर्माण किया जाए जिससे दुर्घटनाओं में अंकुश लग सके।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी श्वेता खर्कवाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत व जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र प्रसाद बिष्ट समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें