चंपावत: टनकपुर पहुंचे सीएम धामी, सिल्क्यारा सुरंग में फंसे श्रमिक के परिजनों से की मुलाकात

Champawat News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टनकपुर भ्रमण के दौरान उत्तरकाशी के सिल्क्यारा टनल में फंसे टनकपुर के छीनिगोठ निवासी पुष्कर सिंह ऐरी के घर जाकर उनके परिजनों से मिले । मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया कि टनल में फंसे सभी श्रमिकों को जल्द सुरक्षित निकाला लिया जाएगा ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी श्रमिक सकुशल हैं, सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए मौके पर तेजी से कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक मजदूर की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है। श्रमिकों को खाद्य सामग्री भी नियमित पहुंचाई जा रही है।
श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालना है हमारी प्राथमिकता : सीएम
सीएम धामी ने परिजनों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सभी लोगों को सकुशल बाहर निकालना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके साथ ही चिकित्सकों को निरंतर सभी लोगों से सम्पर्क में रहते हुए उनके स्वास्थ्य की नियमित जांच की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें