चमोली: माणा हिमस्खलन अपडेट , 32 मजदूरों को सुरक्षित निकाला, 25 की तलाश जारी

चमोली। UTTARAKHAND CHAMOLI AVALANCHE: चमोली जनपद के माणा के पास भीषण हिमस्खलन में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। हालांकि भारी बर्फबारी के चलते कुछ देर के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया था। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाम 5:00 बजे तक 32 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। शेष 25 लोगों को निकालने का कार्य लगातार चल रहा है।
राहत और बचाव दल के द्वारा किया जा रहा यह अभियान अत्यधिक कठिन परिस्थितियों में चल रहा है, और मौके पर तैनात सभी टीमों ने दिन-रात एक कर इस कार्य को गति दी है। इस समय खराब मौसम और बर्फबारी के बावजूद, विभाग द्वारा बचाव कार्य तेज कर दिया गया है और अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सभी फंसे हुए लोग सुरक्षित बाहर निकाल लिए जाएंगे।
आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे आपातकालीन स्थिति में राहत कार्यों में सहयोग करें और धैर्य बनाए रखें।
सीएम धामी ने दिए रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी के निर्देश
देहरादून/चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले में माणा गांव के पास हुए हिमस्खलन के बाद बचाव कार्य तेज कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र, आईटी पार्क देहरादून पहुंचकर हालात की समीक्षा की और अधिकारियों को रेस्क्यू अभियान में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने घटनास्थल पर तुरंत राहत पहुंचाने के लिए हेलीपैड को सक्रिय करने और ड्रोन के माध्यम से लगातार नजर रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी कहा कि रेस्क्यू अभियान में हेलीकॉप्टर की मदद ली जाए और जरूरत पड़ने पर घायलों को एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश लाया जाए। राज्य सरकार लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में है, और प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्रालय व रक्षा मंत्रालय से समन्वय बनाकर बचाव कार्य को प्रभावी बनाया जा रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें