उत्तराखंड- पहाड़ से गिरे मलबे की चपेट में आए वाहन , चार लोगों की मौत ,CM धामी ने जताया दुख

SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Uttarkashi News: उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। इसी बीच उत्तरकाशी जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है
बीती रात हुई मूसलाधार बारिश के चलते गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी पुल के पास एक टैम्पो ट्रेव्लर और दो छोटे वाहन पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में आ गए। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया है वहीं घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। वहीं मलबा आने से गंगोत्री हाईवे भटवाड़ी से गंगनानी के बीच सात स्थानों पर बाधित हो गया।
प्राप्त समाचार के मुताबिक उत्तरकाशी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बारिश के कारण हुए भूस्खलन की चपेट में आने से कई वाहन मलबे में दब गए। हादसे में 4 यात्रियों की मौत हुई है, जबकि करीब 10 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि इनमें एक वाहन तीर्थ यात्रियों का है, जो सोमवार देर शाम गंगोत्री धाम से वापस लौट रहा था। गंगनानी के पास तीर्थ यात्रियों का वाहन भूस्खलन के मलबे में दब गया। तीन यात्रियों के शव निकाल लिए गए हैं तथा एक शव गाड़ी में फंसा है, जिसे निकालने की कार्रवाई की जा रही है। सात घायलों को जिला 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । तीनों वाहनों में 30 यात्री सवार थे। अन्य सभी यात्री सुरक्षित है। माैैैकेे पर प्रशासनिक अमला मौजूद है। घटना स्थल पर वर्षा होने से पत्थर गिर रहे है, इसके कारण रेस्क्यू कार्य प्रभावित हो रहा है। घायलों को चिकत्सालय भेजा गया है। पीडि़त यात्री मध्य प्रदेश के बताए जा रहे है। आपदा स्वयंसेवक राजेश रावत ने रात में अकेले ही घटना में घायल लोगों का रेस्क्यू किया। वहीं मंगलवार सुबह हाईवे खुलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।
बीआरओ के ओसी मेजर वीएस वीनू ने बताया कि भटवाड़ी से गंगनानी के बीच गंगोत्री हाईवे सात स्थानों पर भूस्खलन से बाधित हो गया था, जिसेकड़ी मशक्कत के बाद खोला गया। बताते चलें कि उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर टूट रही है। लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई मार्गों पर लगातार मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने जताया दुख
सीएम धामी ने ट्वीट कर लिखा कि उत्तरकाशी-गंगोत्री राजमार्ग पर मलबे की चपेट में आने से 3 वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिस कारण वाहन में सवार चार लोगों के हताहत एवं कुछ लोगों के घायल होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है ।जिला प्रशासन व SDRF द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी है और घायलों को समुचित उपचार प्रदान किया जा रहा है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करता हूं। समस्त देवतुल्य जनता से मेरा अनुरोध है कि भारी बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा करने से बचें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें