बिन्दुखत्ता शीघ्र बनेगा राजस्व गांव: मुख्यमंत्री
देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि बिन्दुखत्ता को वनाधिकार अधिनियम के तहत शीघ्र ही राजस्व गांव बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार दोपहर दोपहर लालकुआं के क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में प्रदेश सचिवालय स्थित उनके कार्यालय में मिलने आए बिन्दुखत्ता की वनाधिकार समिति के प्रतिनिधिमंडल से कहा कि यह मामला जिलाधिकारी के स्तर पर लंबित होने से उन्होंने जिलाधिकारी नैनीताल को आवश्यक निर्देश दिए हैं कि वे इस प्रकरण को अपनी स्वीकृति सहित प्रदेश शासन को शीघ्र भेजें।
समिति ने बिंदुखत्ता को राजस्व ग्राम बनाए जाने की घोषणा करने हेतु मुख्यमंत्री का आभार जताया और साथ ही वन अधिकार अधिनियम 2006 के प्रावधानों के अनुसार राजस्व ग्राम बनाए जाने हेतु गतिमान प्रक्रिया पर यथाशीघ्र अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला स्तरीय समिति से शासन को अपनी स्वीकृति सहित प्रेषित कराने हेतु ज्ञापन सौंपा।
मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए वनाधिकार समिति से कुछ बिंदुओं पर जानकारी ली और आश्वासन दिया कि वे शीघ्रातिशीघ्र इस पर अग्रिम कार्यवाही करेंगे और जल्द ही बिंदुखत्ता को राजस्व ग्राम बनाए जाने का अपना वादा पूर्ण करेंगे।
मुख्यमंत्री से भेंट करने वाले शिष्टमंडल में लालकुआं विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट के साथ वनाधिकार समिति के अध्यक्ष अर्जुन नाथ गोस्वामी, संरक्षक श्याम सिंह रावत, बसंत बल्लभ पांडे, बलवंत सिंह बिष्ट एवं सदस्यगण कुंदन सिंह चुफाल, चंचल सिंह कोरंगा और उमेश चन्द्र भट्ट के अलावा भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश पंत उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें