Big News: उत्तराखंड में यहां जेल से दो कैदी हुए फरार , मचा हड़कंप.. तलाश जारी
एक हत्या के मामले में जबकि दूसरा विचाराधीन है कैदी
Haridwar News ,Two prisoners escaped from haridwar jail: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है यहां जिला कारागार रोशनाबाद से दो कैदी फरार हो गए। सूचना पर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया और फरार कैदियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी गई है।
हरिद्वार जिला कारागार से दो कैदियों के भागने से हड़कंप मच गया। शुक्रवार रात कैदी पंकज निवासी रुड़की और राजकुमार निवासी गोंडा उत्तर प्रदेश दोनों जेल से फरार हो गए। पंकज हत्या के मामले में आजीवन कारावास काट रहा था जबकि राजकुमार अपहरण के मामले में विचाराधीन कैदी है । पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।
बताया जा रहा है की रामलीला जेल में चल रही थी साथ ही कुछ निर्माण भी कराया जा रहा था जिसको लेकर एक सीढी लगी थी जहां से दोनों कैदी फरार हो गए। फिलहाल जेल प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं वहीं पुलिस दोनों कैदियों की तलाश कर रही है।
हरिद्वार जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया है कि वह अवकाश पर थे, उन्होंने बताया कि जिला कारागार में हाई सिक्योरिटी बैरक का निर्माण कार्य चल रहा है ,ऐसे में सीढ़ी वहां पर रखी रह गई, जिसका फायदा इन दोनों कैदियों ने उठाया और वह जेल से फरार हो गए। फिलहाल मौके पर वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे हुए हैं और किसकी लापरवाही है इसकी जांच चल रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें