Uttarakhand -( Big News): UP पुलिस की फायरिंग में ज्येष्ठ प्रमुख की पत्नी को लगी गोली , मौत के बाद हंगामा–

- क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात , यूपी पुलिस के तीन सिपाही भी घायल
Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है रही है। यूपी पुलिस की फायरिंग में जसपुर ज्येष्ठ प्रमुख की पत्नी पर गोली चली है। इस दौरान ज्येष्ठ प्रमुख की पत्नी की मौत हो गया। जिसके बाद हंगामा हो गया। बताया जा रहा है कि गोली पुलिस की फायरिंग करने दौरान लगी है।
जानकारी के अनुसार ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद पुलिस कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में दबिश के लिए आई थी। बताया जा रहा है कि पुलिस की फायरिंग के दौरान जसपुर ब्लाक के ज्येष्ठ प्रमुख गुरुताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर को गोली लग गई, आनन-फानन में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। गुरप्रीत की मौत के बाद परिजनों समेत अन्य ग्रामीणों ने कुंडा चौराहे पर जाम लगाया है।

पुलिस और जसपुर भाजपा के ज्येष्ठ उप प्रमुख जसपुर गुरताज भुल्लर के परिवार में नोकझोंक भी हुई। इसी दौरान परिवार वालों ने यूपी पुलिस के चार सिपाहियों को पकड़कर कुंडा थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। खबर है कि यूपी पुलिस के तीन जवान भी घायल है। घटना से आक्रोशित भीड़ ने एनएच पर जाम लगा दिया है। बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।
एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए जनपद की फोर्स सहित अन्य जनपदों से फोर्स को मंगाया गया है। उन्होंने बताया की दोनो साइड से फायरिंग हुई है। जिसमे एक महिला की मौत हुई है जबकि सूचना मिल रही है की यूपी पुलिस के तीन सिपाही भी घायल हुए हैं जिसमे एक सिपाही की हालत नाजुक बनी हुई है।
- इनामी बदमाश की तलाश में काशीपुर आई थी मुरादाबाद पुलिस – एसओजी की टीम
बताया जा रहा है बुधवार की शाम दो गाड़ियों पर सादी वर्दी में 10 से 12 लोग हाथों में पिस्टल लेकर यूपी के इनामी जफर की तलाश में कुंडा थाने के ग्राम भरतपुर निवासी जेष्ठ ब्लाक प्रमुख गुरताज भुल्लर के घर आ धमके।
सादी वर्दी में पिस्टल के साथ आए लोगों से जब जानकारी ली तो उन्होंने अपने को यूपी की एसओजी टीम बताया। टीम ने एक वांछित डंपर चालक तलाश में आने की बात कही। इस दौरान जेष्ठ ब्लाक प्रमुख और टीम के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान बात बढ़ने पर मौके पर फायरिंग हो गई। आरोप है कि इस दौरान जयेष्ठ ब्लॉक प्रमुख की पत्नी को गोली लग गई जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। वहीं गोली लगने से तीन पुलिसकर्मी भी घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी हालात को काबू करने के साथ ही मामले की गहनता से तफ्तीश में भी जुटे हुए हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें