Big News: उत्तराखंड में मालगाड़ी को बेपटरी करने की साजिश , बड़ा हादसा टला
रेलवे ट्रैक पर मिला एलपीजी गैस सिलेंडर
पुलिस प्रशासन और रेलवे के अधिकारी मामले की जांच में जुटे
रुड़की। उत्तराखंड के रुड़की में मालगाड़ी को बेपटरी करने की साज़िश का खुलासा हुआ है। लोको पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।
देशभर में रेलवे ट्रैक को किसी न किसी रूप में बाधित करने की साजिश के क्रम में अब उत्तराखंड में भी ऐसा ही प्रयास किया गया है। रुड़की के समीप ढंडेरा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर खाली एलपीजी गैस सिलिंडर मिला है। इसकी सूचना मालगाड़ी के चालक ने रेलवे के अधिकारियों को दी। बताया जा रहा है जिस ट्रैक पर यह सिलेंडर मिला, उससे सेना का समान ले जाने वाली मालगाड़ी का मूवमेंट होने वाला था। गैस सिलेंडर की मौजूदगी का पता चलते ही मालगाड़ी के लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाई और ट्रेन को रोक दिया।
अधिकारी मौके पर पहुंचे और सिलिंडर हटाया। रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है। गनीमत रही कि इस दौरान कोई ट्रेन ट्रैक से नहीं गई। शनिवार को मालगाड़ी के चालक ने मुरादाबाद स्थित रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दी कि ढंडेरा रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर किमी 1553/1 अप लाइन के बीच तीन किलो का एक सिलिंडर पड़ा था।
सूचना पर लक्सर रेलवे पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सिलिंडर को कब्जे में लिया। रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे के कर्मचारियों ने ट्रैक पर करीब पांच किमी तक सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है कि सि¨लडर ट्रैक पर कहां से आया। सिलिंडर को ढंडेरा रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर के पास रखवा दिया गया है। सूचना पाकर वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त शानमूंग वडिवाल एस भी मौके पर पहुंच गए थे। मामले की जांच की जा रही है।
बताते चलें कि जिस जगह पर रेलवे ट्रेक पर सिलेंडर पाया गया है वो जगह एक तरफ नागरिक आवासीय कॉलोनी और दूसरी तरफ आर्मी कैंट की चारदीवारी से घिरा हुआ है। स्थानीय थाना सिविल लाइन्स/रुड़की में मामले की एफआईआर दर्ज की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें