Big News: उधम सिंह नगर के नए एसएसपी बने बरिंदरजीत सिंह
रूद्रपुर। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव आयोग द्वारा तबादलों का दौर भी शुरू हो गया है। चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग द्वारा जिलों में अधिकारियों की तैनाती की जा रही है। इसी क्रम में उधम सिंह जिले का कप्तान बरिंदरजीत सिंह को नियुक्त किया गया है।
उधम सिंह नगर जिले की कमान एक बार फिर आईपीएस बरिंदरजीत सिंह के हाथों में आ गई है।

पीएसी मुख्यालय में पुलिस उपमहानिरीक्षक पद पर तैनात बरिंदरजीत सिंह ऊधम सिंह नगर के एसएसपी की कमान संभालेंगे। ऊधम सिंह नगर जिले में नौ विधानसभा क्षेत्र होने के साथ ही मुख्यमंत्री और कई मंत्रियों का भी क्षेत्र है। ऐसे में ऊधम सिंह नगर में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना आयोग के लिए एक बड़ी चुनौती है। जिस से पार पाने के लिए पूर्व में एसएसपी रह चुके अधिकारी को फिर से जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि पिछले डेढ़ साल से एसएसपी दलीप सिंह कुंवर जिले की कमान संभाल रहे थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें