बागेश्वर- डीएम ने सुना राज्य आंदोलनकारियों का पक्ष ,दिया यह आश्वासन
बागेश्वर। राज्य आंदोलन कारियों के चिन्हिकरण के संबंध में जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल सहित सभी उपजिलाधिकारी व राज्य आंदोलनकारी उपस्थित रहें।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा राज्य आदोलनकारियों द्वारा रखे गयें पक्ष को सुना, जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित आंदोलनकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा रखे गयें पक्ष को सुन लिया गया है। इस संबंध में उन्होंने कहा कि एक बार सभी साक्ष्य एवं अभिलेखों का गहनता से परीक्षण कराने हेतु सभी उपजिलाधिकारियों को 25 दिसंबर, 2021 तक का समय दिया गया है। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत आंदोलनकारियों के संबंध में पुन: अभिलेखों की जांच करते हुए इस संबंध में अपनी आंख्या 25 दिसंबर, 2021 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी आंदोलनकारियों से भी यह अपेक्षा की कि यदि उनके पास कोई अभिलेख एवं साक्ष्य है तो वे संबंधित उपजिलाधिकारियों को उपलब्ध करा सकते है, ताकि इस संबंध में उचित कार्यवाही की जा रहें।
बैठक में उपजिलाधिकारी बागेश्वर हरगिरि, कपकोट पारितोष वर्मा, गरूड राजकुमार पांडे, आंदोलनकारी पूरन चन्द्र पाठक, गंगा सिह पांगती, रेवाधर कनक्षेरी, श्रीमती शांति दानू, कुन्दन सिंह ऐठानी, किशन सिंह मलडा, नवीन चन्द्र जोशी, जगदीश सिंह, बसंत बल्लभ भट्ट, राजेन्द्र प्रसाद जोशी, रणवीर सिंह रावत, महेश चन्द्र तिवारी, धीरज चन्द्र जोशी आदि उपस्थित रहें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें