बागेश्वर- एसपी ने किया फेरबदल , कैलाश नेगी बने कोतवाल ,जगदीश ढकरियाल लाइन हाजिर

- इंद्रजीत को मिली थाना झिरौली की कमान।
बागेश्वर। पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल कर दिया है। पुलिस महकमे में अचानक हुए फेरबदल से पुलिस महकमा दुरुस्त हो गया है।
पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने जांच के बाद कोतवाल जगदीश ढकरियाल को लाईन हाजिर कर दिया है उनकी जगह झिरौली थानाध्यक्ष कैलाश नेगी को बागेश्वर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का चार्ज दे दिया है। जबकि निरीक्षक इंद्रजीत को झिरौली थानाध्यक्ष बनाया गया है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक गत दिनों एक व्यक्ति द्वारा कोतवाली पुलिस द्वारा मारपीट करने की शिकायत जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से इसकी शिकायत की थी। जिसके बाद मामले की पुलिस उपाधीक्षक द्वारा जांच की जा रही है। मामले में शिकायत मिलने पर एसपी अमित श्रीवास्तव ने कोतवाल जगदीश ढकरियाल को पुलिस लाइन सम्बद्ध कर दिया है।
जबकि जानकारी के आधार पर झिरौली थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कैलाश नेगी को कोतवाल की जिम्मेदारी दी गई है।
जबकि निरीक्षक इंद्रजीत को झिरौली थानाध्यक्ष बनाया गया है।
- बागेश्वर से गोविंद मेहता की रिपोर्ट–
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें