बागेश्वर – भारी बरसात अलर्ट ,कल जिले के स्कूलों में छुट्टी घोषित
Bageshwar News, Bageshwar Weather Alert: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा 27 जुलाई को बागेश्वर जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जिसके दृष्टिगत शनिवार 27 जुलाई को बागेश्वर जिले में कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश के आदेश जारी किए गए हैं।
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनाँक 26.07.2024 को पूर्वान्हः 01:00 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनॉक 27.07.2024 को जनपद बागेश्वर अन्तर्गत कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर की सम्भावना व्यक्त करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। तद्मम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनाँक 27.07.2024 (शनिवार) को जनपद बागेश्वर अन्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक) एवं आँगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया जाता है।
अतः मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी चेतावनी के दृष्टिगत दिनॉक 27.07.2024 (शनिवार) को जनपद बागेश्वर के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में (कक्षा 01 से 12 तक) एवं ऑगनबाड़ी केन्द्र बन्द रहेगें। मुख्य शिक्षा अधिकारी, बागेश्वर तद्नुसार आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें