बागेश्वर – डीएम ने चुनाव ड्यूटी में तैनात अधिकारियों को दिए यह अहम निर्देश

Bageshwar News- नगर निकाय चुनावों को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारियां अंतिम चरण में है। मंगलवार को जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष भटगांई ने जोनल व सैक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ही नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव के दौरान किसी भी तरह की कोताही न बरतने के निर्देश दिए। निष्पक्ष, पारदर्शिता, शांतिपूर्वक व सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। जोनल व सैक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अपने-अपने क्षेत्र में बनाये गए पोलिंग बूथ को चेक करें,जिसमें पेयजल, विद्युत,,रैम्प, शौचालय ,साफ-सफाई आदि मूलभूत व्यवस्थाओं को देख लिया जाए। अगर कहीं पर कोई कमी है, तो उसे तत्काल निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव के दौरान सभी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए टीम भावना से कार्य करें। आपसी तारतम्य बनाएं, इससे समस्या का समाधान आसान होता है। कहा कि शांतिपूर्ण,स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की अहम भूमिका है। मतदान दिवस पर अपने क्षेत्र के बूथों पर लगातार भ्रमण करें तथा मतदान के सुचारू होने पर नजर रखेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी नोडल व सहायक नोडल अधिकारियों को दायित्वों को अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने नोडल अधिकारी मतपत्र को मतदान सामग्री को भलिभांति चैक कर वितरण कराने के निर्देश दिए। रिजर्व समेत सभी मतपेटियों को संबंधित आरओ का समय पर उपलब्ध करायी जाय। नोडल अधिकारी परिवहन को सभी निकायों में निर्धारित वाहन उपलब्ध कराने के साथ ही रूट चार्ट के अनुसार वाहनों को गंतव्य तक भेजने के निर्देश दिए।कहा कि जहां-जहां सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेडिंग की जानी है,नोडल अधिकारी बैरिकेडिंग प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम को प्राप्त शिकायतों का स्पष्ट रूप से अंकन कर उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मंगलवार शाम पांच बजे के बाद कोई भी प्रत्याशी किसी भी तरह का चुनाव प्रसार नहीं कर सकेंगे, नोडल अधिकारी आदर्श आचार संहिता इसका कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित कराएंगे। नोडल अधिकारी लॉजिस्टिक व वैलफेयर को सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। मतदान और मतगणना कर्मियों को जलपान की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश नोडल खानपान को दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत ,डीडीओ संगीता आर्या सहित जोनल, सैक्टर मजिस्ट्रेट व नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें