बागेश्वर- जिले की सभी गड्ढा मुक्त सड़कों की होगी जांच , DM ने जांच समिति का किया गठन
बागेश्वर। उत्तराखंड शासन एवं आयुक्त कुमॉऊ मंडल के निर्देशों के क्रम 31 अक्टूबर, 2021 तक प्रदेश के सभी सडको को गड्ढा मुक्त (पैचेज लैस) करने के निर्देश दिये गये थे। सभी सडके गड्ढा मुक्त (पैचेज लैस) हो गयी है।
इस संबंध में जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा विकासखंडवार जांच समिति का गठन किया गया है, जिसमें विकास खंड बागेश्वर के लिए उपजिलाधिकारी बागेश्वर, अधि0अभि0 लोनिवि बागेश्वर, अधि0अभि0 पीएमजीएसवाई बागेश्वर एवं विकास खंड गरूड के लिए उपजिलाधिकारी गरूड, अधि0अभि0 लोनिवि बागेश्वर, अधि0 अभि0 पीएमजीएसवाई बागेश्वर तथा विकास खंड कपकोट के लिए उपजिलाधिकारी कपकोट, अधि0अभि0 निर्माण खंड लोनिवि कपकोट, अधि0अभि0 पीएमजीएसवाई कपकोट को जांच समिति के सदस्य नियुक्त किये गये है।
उन्होने उक्त समिति के सदस्यों को निर्देश दिये है कि उल्लेखित अवधि में 15 सितंबर, 2021 से 31 अक्टूबर, 2021 तक राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग एवं जिला मार्ग में भरे गयें गडढों (पैचेज) की गहनता पूर्वक जांच कर अपनी स्पष्ट आंख्या एक सप्ताह के भीतर जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें