Bageshwar Accident Update: कार हादसे में चार लोगों की मौत , यहां के रहने वाले थे मृतक
सभी मृतकों की हुई शिनाख्त
घटना से गांव और परिवार में छाया मातम
Bageshwar News: बागेश्वर जिले के बालीघाट – धरमघर मोटरमार्ग में तुपेड़ के समीप आज रविवार सुबह हुए कार हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने सभी मृतकों के शव बरामद कर लिए हैं और उनकी शिनाख्त भी कर ली है। घटना की सूचना पर मृतकों के परिजनों में जहां कोहराम मच गया है वहीं गांव में शोक की लहर है।
बालीघाट सरयू नदी में देव स्नान के आए थे कार सवार
बालीघाट में सरयू नदी में देव स्नान हेतु आ रहे थे कि तभी सुबह साढ़े चार बजे करीब कार अनियंत्रित होकर खाई से पुंगर नदी में समा गई। बताया जा रहा है कि गांव में मृतक परिवार के एक सदस्य का नवरात्र में देवताओं की छःमासी की पूजा अर्चना कराई जा रही थी वहीं धार्मिक आयोजन एक पल में ही परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वही पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जहां जिला अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल से मिली जानकारी के मुताबिक जनपद के बालीघाट-रीमा-धरमघर मोटरमार्ग में तुपेड़ के समीप गधेरे में रविवार तड़के करीब 4 बजे के कार संख्या डीएल 2C AM 0169 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। खाई में गिरने से चार की लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। ये चारों युवा हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व फायर टीम रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची। सभी 04 शव खाई से बाहर निकाल लिये गए हैं। फायर अधिकारी गोपाल रावत ने बताया की घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच चुकी थी। शवों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाल लिया।
मृतकों की हुई शिनाख्त
मृतकों की शिनाख्त हो चुकी है। इनमें ग्राम जुनायल निवासी 26 वर्षीय कैलाश राम पुत्र देव राम , 22 वर्षीय नीरज कुमार पुत्र हरीश राम निवासी जुनायल ,28 वर्षीय कमल प्रसाद पुत्र लक्ष्मण राम निवासी उड्यूड़ा ,22 वर्षीय दीपक आर्य पुत्र हरीश राम निवासी जुनायल बागेश्वर शामिल हैं। दुर्घटना में मृतक नीरज और दीपक सगे भाई बताए जा रहे हैं। बागेश्वर से गोविंद मेहता की रिपोर्ट–
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें