Uttarakhand: ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश नाकाम , मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली video
सुनार के हौसले और पुलिस की तत्परता से ज्वेलरी शॉप में लूट की बड़ी वारदात होने से टली , तीन शातिर बदमाश की गिरफ़्तार
Dehradun News: उत्तराखंड के देहरादून जनपद अंतर्गत पुलिस की तत्परता और सर्राफा व्यवसाई के हौंसले के चलते लूट की बड़ी वारदात होने से टल गई।
ज्वेलर्स की दुकान में लूट के इरादे से घुसे तीन बदमाशों में एक बदमाश को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया जबकि दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में दबोच लिए गए जिनको पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगी है। पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।
पूरे घटनाक्रम के मुताबिक विकासनगर में रविवार रात न्यू राणा ज्वेलर्स में हथियारबंद तीन बदमाश घुस गए। बदमाशों ने सुनार को बंदूक की नोक पर लूटना चाहा, लेकिन वह भिड़ गया। इस दौरान बदमाशों ने बंदूक की बट से उस पर कई वार किए, जिससे वह घायल हो गया। इनमें से एक को सुनार ने दबोच लिया। जबकि मौके से फरार हुए अन्य बदमाशों को पुलिस ने आसन बैराज के पास मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया तो जवाबी फायरिंग में बदमाशों को गोली लगी, जिससे वह घायल हो गए।
एसएसपी देहरादून अजय सिंह, एसपी देहात लोकजीत सिंह, कोतवाल राजेश साह भी मौके पर पहुंचे। पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान जहांगीर के रूप में हुई है।
उस पर 25000 का इनाम घोषित है और वाह सहारनपुर का रहने वाला है। उस पर विभिन्न थानों में 21 मुकदमे दर्ज हैं। दूसरा फरार बदमाश सुबोध उर्फ साहू निवासी सहारनपुर भी पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हो गया। उन्हें उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें