Uttarakhand Crime करन बने आसिफ ने महिला को प्रेमजाल में फंसाया फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म

पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की शुरू
देहरादून। यहां एक व्यक्ति द्वारा अपना नाम बदलकर महिला को शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म का मामला सामने आया है बाद में जब महिला को पता लगा कि करन का असली नाम आसिफ खान है तो उसके होश उड़ गए। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, महिला मूल रूप से हल्द्वानी की रहने वाली है। पीड़िता ने तहरीर में बताया कि चार वर्ष पूर्व उसकी शादी नैनीताल शहर में हुई थी, लेकिन नौ माह बाद ही तलाक हो गया। इसके बाद वह हल्द्वानी आ गई और किराये पर कमरा लेकर रहने लगी। महिला वहां प्राइवेट जाब करती थी।
इसी दौरान उसकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई, जो उसके कमरे के पास ही फर्नीचर की दुकान चलाता था। उसने अपना नाम करन बताया। दोनों के बीच दोस्ती हो गई और आरोपित ने महिला के कमरे में आना-जाना शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपित ने महिला को प्रेमजाल में फंसाकर शादी करने का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया।बहला-फुसलाकर शादी करने के लिए मनाया
बाद में महिला को पता चला कि आरोपित का नाम करन नहीं, आसिफ अहमद है। इस पर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। हालांकि, आरोपित ने उसे बहला-फुसलाकर शादी करने के लिए मना लिया। लेकिन, इस बात को छह-सात माह बीतने के बाद भी आरोपित ने शादी नहीं की। महिला ने शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया तो आरोपित डराने-धमकाने लगा।
इसके बाद 14 जून 2022 को आरोपित अपना कारोबार छोड़कर हल्द्वानी से देहरादून आ गया। महिला ने इस संबंध में हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने आसिफ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया।
इस बारे में आसिफ को पता चला तो वह अपने पिता अनीश अहमद, भाई सोनू, जियाउद्दीन कुरैशी व आशु खान के साथ महिला के पास पहुंचा और शादी करने की बात कह समझौता करा लिया।
महिला ने बताया कि इसके बाद आरोपित उसे कार से देहरादून लेकर आया और रास्ते में धमकी दी कि कोई कार्रवाई की तो उसके भाई को जान से मार देगा। देहरादून में आरोपित उसे दिलाराम बाजार स्थित एक होटल में ले गया और वहां उसके साथ फिर दुष्कर्म किया।
इसके बाद आरोपित उसे देहरादून में छोड़कर फरार हो गया। शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि आरोपित हल्द्वानी निवासी आसिफ अहमद, अनीश अहमद, जियाउद्दीन कुरैशी, आशु खान और सोनू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें