अंकिता भंडारी हत्याकांड: आरोपियों ने उगले कई सनसनीखेज राज, 3 दिन की SIT रिमांड खत्म , पढ़ें अपडेट

ऋषिकेश। अंकिता भंडारी मर्डर केस को लेकर पुलिस रिमांड पर लिए गए तीनों हत्यारोपियों को एसआईटी ने पौड़ी जिला कारागार में दाखिल कर दिया
इससे पूर्व एसआईटी ने इस हत्याकांड के तीनों आरोपियों को रिमांड पर लिया था अंकिता हत्याकांड को लेकर एसआईटी ने आरोपियों से अहम सबूत जुटाए
23 सितंबर को रेगुलर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद कोर्ट में पेश करने के बाद तीनों आरोपियों पुलकित, अंकित और सौरभ को न्यायियक अभिरक्षा में जिला कारागार खांड्यूसैंण भेज दिया गया था। अंकिता हत्याकांड की जांच को लेकर सरकार ने डीआईजी पी. रेणुका देवी की अध्यक्षता में एसआईटी टीम का गठन किया है।
- अंकिता हत्याकांड अपडेट
अंकिता हत्याकांड की जांच कर रही एसआइटी जांच अधिकारी
पी रेणुका देवी नें कहा कि
तीनो अभियुक्तों को हमने तीन दिन की रिमांड पर लिया था तीनो आरोपियों से गंभीरता से पूछताछ की गई है जिससे हमें काफी सबूत मिले हैं।
उन्होंने बताया कि तीनो आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाया गया जहाँ पर तीनों आरोपियों से घटना स्थल पर ले जाकर घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली गई है
और एसआइटी को घटना स्थल से काफी साक्ष्य मिले है
वही डीआईजी एसआईटी पी रेणुका देवी ने बताया कि एसआइटी टीम द्वारा घटना क्रम से जुड़े सभी राजस्व विभाग के कर्मचारियों सहित सभी से पूछताछ की जा रही है
साथ ही वनन्तरा रिजॉर्ट और पुलकित आर्य की कैंडी फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।
वहीं जांच अधिकारी पी रेणुका देवी ने कहा है कि सीसीटीवी के माध्यम से एसआइटी को काफी सबूत मिले हैं
। वनन्तरा रिजॉर्ट में वीआईपी गेस्ट को लेकर डीआईजी ने बताया कि गेस्ट की जांच की जा रही है। जल्द ही इसकी जानकारी जुटाई जाएगी, वहीं डीआइजी पी रेणुका देवी ने बताया है कि एसआइटी की टीम के पास अंकिता हत्या कांड के पर्याप्त मात्रा में सबूत मौजूद हैं। अंकिता भंडारी हत्याकांड में गठित SIT की प्रभारी DIG सुश्री पी. रेणुका देवी ने बताया कि 3 दिन के रिमांड में अभियुक्तों से घटना के संबंध में गहन पूछताछ की है, घटना के संबंध में सबूत भी मिले हैं। जांच काफी आगे बढ़ी है, काफी गवाहों से पूछताछ की है और बयान भी दर्ज़ किये हैं। SIT के पास पर्याप्त साक्ष्य हैं अभियुक्त किसी भी हाल में बच नहीं पाएंगे।

डीआईजी ने बताया कि रिजॉर्ट में ज्यादा मारपीट नहीं हुई, लेकिन वहां कुछ घटना जरूर हुई है यह भी उसी रात का हिस्सा है, जिस रात को कत्ल हुआ जांच में यह सामने आया है कि रिजॉर्ट में रूम है और उसमें प्रेजीडेंशियल स्वीट भी हैं उसे रिजॉर्ट स्टाफ उन स्वीट में रुकने वालों को ही वीआईपी बोलते हैं सामान्य तौर पर यह भी तफ्तीश में आया है ऐसे में इसी एंगल की तरफ ही अब जांच भी जा रही है अभी तक पड़ताल में काली गाड़ी का कोई जिक्र या फिर तथ्य सामने नहीं आया है घटनाक्रम कहां हुआ है, तो साक्ष्यों के आधार पर इसकी एसआईटी ने भी जांच में तस्दीक की है पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान सीन ऑफ क्राइम पर उनकी विजिट कराई गई घटनास्थल के इलैक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी इसकी तस्दीक कर रहे हैं
वहीं, आरोपी का मोबाइल पुलिस ने पहले ही बरामद कर लिया गया था एक-दो मोबाइल और हैं, जिनकी तलाश की जा रही है पटवारी से पूछताछ कर ली गई है कुछ मुख्य गवाह हैं, जो कि सीधे तौर पर इस वारदात से जुड़े हैं सभी से पूछताछ कर ली गई है उनके बयान भी दर्ज किए गए हैं अंकिता के दोस्त से भी पूछताछ की गई है।
डीआईजी ने कहा कि घटना का मकसद क्या है, इस बारे में अब तक की जांच में काफी लंबा सफर तय किया गया है।
पर्याप्त सबूत मिले हैं। अगर फिर से आरोपी की रिमांड की जरूरत पड़ी तो रिमांड लिया जाएगा।”

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें