अल्मोड़ा: कुमाऊं कमिश्नर ने मल्ला महल म्यूजियम निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण , दिए यह निर्देश

अल्मोड़ा। मल्ला महल को म्यूजियम बनाए जाने को लेकर चल रहे कार्यों का निरीक्षण आज कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत एवं जिलाधिकारी वंदना द्वारा किया गया।
इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर ने मल्ला महल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को म्यूजियम निर्माण की लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए तथा कार्यदायी संस्थाओं को कार्यों को बहुत सावधानी के साथ करने के निर्देश दिए जिससे महल का वास्तविक भौतिक स्वरूप भी कायम रहे। उन्होंने कहा कि महल के कार्यों को विषय विशेषज्ञों के माध्यम से करवाया जाए।
उन्होंने चल रहे कार्य के दौरान कोई भी विषय विशेषज्ञ उपस्थित न होने पर नाराजगी जाहिर की तथा निर्माण एजेंसी को सख्त निर्देश दिए कि कार्य के दौरान प्रत्येक दिन सिविल इंजीनियर की तैनाती हो तथा सभी कार्य उसके दिशा निर्देशन में किए जाएं। उन्होंने कहा कि इस पुरानी धरोहर को विशेष संरक्षण दिया जाए इसके कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।
इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर गोपाल सिंह चौहान, जिला पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी समेत अन्य मौजूद रहे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें