अल्मोड़ा- अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार ,चालक की मौत
अल्मोड़ा। उत्तराखंड के पर्वतीय मार्गों में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं , इसी बीच ताजा मामले में अल्मोड़ा जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है ।
नैनीताल-अल्मोड़ा हाईवे पर खैरना में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में चालक की मौत हो गई है।
प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक मल्ला ओड़खोला राजपुरा (अल्मोड़ा) निवासी 27 वर्षीय नितिन कुमार पुत्र मनोज कुमार कार से देर रात हल्द्वानी से रानीखेत के लिए निकला था। रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर खुशहालकोट के पास वह कार पर नियंत्रण खो बैठा और बेकाबू कार मोड़ से सीधा तिपौलासेरा की खाई की ओर जाकर पलट गई। करीब 300 मीटर गहरे खाई में गिरने के बाद कार पहाड़ी से टकराने के बाद एक पेड़ में फंस गई।
हादसे की सूचना पर राजस्व पुलिस, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। पहाड़ी व खाई के बीच उतर एसडीआरएफ के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद चालक को निकाला, लेकिन वह दम तोड़ चुका था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें