उत्तराखंड- नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार , पोस्को एक्ट में भेजा जेल
Haridwar News: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस ने नाबालिग के साथ बलात्कार के आरोपी सलमान को किया गिरफ्तार। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक बिजनौर निवासी पीड़िता की मां ने सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को 13 अगस्त को तहरीर दी थी जिसमें बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी मानसिक रूप से बीमार चल रही थी जिसके चलते वह कई बार पिरान कलियर दरगाह पर हाजरी के लिए आती थी पीड़िता के मां के मुताबिक, उसकी बेटी एक अगस्त को घर से निकली थी, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटी महिला ने बताया वह इस समय सिडकुल में रहती है 13 अगस्त की सुबह उसके मोबाइल पर एक फोन आया फोन करने वाली महिला ने अपना नाम सोनम निवासी बंधा रोड कोतवाली रुड़की बताया उसने बताया कि उनकी बेटी को बुखार होने के चलते सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसकी जानकारी होने पर महिला सिविल अस्पताल पहुंची तो उनकी बेटी ने बताया कि उसके साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया है, किशोरी ने बताया कि वह जब रुड़की आ रही थी तो रेलवे स्टेशन पर उसके पीछे कुछ युवक लग गए थे, वह एक ई-रिक्शा में बैठकर रुड़की आई थी, इसके बाद युवक ने बंधा रोड निवासी अपनी एक महिला रिश्तेदार सोनम के यहां उसे छोड़ दिया था, वह कई दिन से सोमन के घर रह रही थी।
पीड़िता ने आरोप लगाया था कि सोनम के मकान के पड़ोस में ही रहने वाले सलमान नामक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया है, जिसके बाद पीड़िता की मां ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी, पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी थी। मामले में सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी देंवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि दुष्कर्म करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें