हरिद्वार: कांवड़ यात्रा का भव्य शुभारंभ , पहले दिन से ही उमड़ा आस्था का सैलाब

Haridwar News- धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो गई है , शुक्रवार से देश भर के श्रद्धालुओं के लिए कावड़ यात्रा का शुभारंभ हुआ।
इस धार्मिक यात्रा में पहले ही दिन हजारों की संख्या में शिवभक्त कांवड़िए हरिद्वार पहुंचे और गंगा जल भरने के लिए हर की पैड़ी और अन्य घाटों पर उमड़ पड़े. तीर्थनगरी हरिद्वार के घाटों का वातावरण सुबह से ही “हर-हर महादेव” के जयघोष और केसरिया रंग की आस्था से सराबोर हो उठा।
यह यात्रा लगभग पंद्रह दिन तक चलती है, जिसमें देशभर से करोड़ों श्रद्धालु हरिद्वार और ऋषिकेश पहुंचकर गंगाजल भरते हैं और सावन के अंत में शिवरात्रि के दिन अपने-अपने गांवों या शहरों के शिवालयों में अभिषेक करते हैं।
जिला प्रशासन ने कावड़ यात्रा को लेकर व्यापक तैयारियां की है , इन सबके बीच कावड़ यात्रा के सफल संचालन को लेकर कावड़ कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई है जिसके नंबर भी जारी किए हैं।
कावड़ कंट्रोल रूम हरिद्वार –
Landline no -223999,
Toll free no -1077
mobile no – 7055258800 (only whatasap)
Mobile base no – 9068688840
कृपया, कांवड़ यात्रा से संबंधित ,आपदा स्थिति अथवा किसी भी समस्या, शिकायत, सूचना हेतु तत्काल उक्त नंबरों पर सम्पर्क करें
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें