उधम सिंह नगर: बस और छोटा हाथी की भिड़ंत , हादसे में 30 लोग घायल
Udham Singh Nagar News- उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया ,यहां पंतनगर थाना क्षेत्र में बस और छोटा हाथी वाहन की भिड़ंत हो गई जिससे छोटा हाथी वाहन पलट गया, जिसमें सवार 30 मजदूर घायल हो गए जिसमें पांच की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। इस दुर्घटना के बाद पुलिस ने बस चालक और मजदूरों के ठेकेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को यह हादसा मटकोटा मोड़ के पास हुआ, जहां दिनेशपुर के दुर्गापुर निवासी 30 महिला और पुरुष मजदूरी के लिए पंतनगर के खेतों की ओर जा रहे थे। तभी हल्द्वानी से आ रही एक इंटरसिटी बस ने छोटे हाथी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वहां हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही थाना पंतनगर व सिडकुल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस व स्थानीय गाड़ियों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दुर्गापुर निवासी जया, दुर्गा, सरस्वती, रेखा मिस्त्री, सुजाता की नाजुक हालत को देखते हुए हल्द्वानी रेफर कर दिया, जबकि पिपलिया, दुर्गापुर, आनंद खेड़ा अटल नगर के रहने वाली दीप्ति, कल्याणी, शिवानी, विषुका, पूर्णिमा, ज्योत्सना मंडल, संदीप कौर, शांति देवी, संता, शिवपाल, काली, पूर्णिमा ढाली, कंचन, मदन लाल, गीता, नीतू मिस्त्री, पार्वती, पल्लवी, सरस्वती के अलावा अन्य अज्ञात घायल श्रमिकों को भर्ती करने के बाद उपचार शुरू कर दिया है। वहीं पुलिस ने भी सड़क हादसे की तफ्तीश शुरू कर दी है।
मौके पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा समेत अन्य अधिकारी भी पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना।
ओवरलोडिंग से लगा सवालिया निशान
सड़क हादसा कैसे हुआ यह तो पुलिस जांच के बाद ही पता चल सकेगा। बहरहाल वाहन में 30 लोगों का सवार होना ओवरलोडिंग के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान पर सवालिया निशान लगाता है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें