हल्द्वानी: होली में शरारती तत्वों पर रहेगी पुलिस की नजर: एसएसपी
हुड़दंग व अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश
हल्द्वानी। होली पर्व पर हुड़दंग करने वालो को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। हुड़दंग व अराजकता फैलाने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। यह बात एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश देते हुए कही।
उन्होंने कहा कि होली आपसी प्रेम और सौहार्द का त्यौहार है लेकिन इस त्यौहार का हुड़दंगी विशेष फायदा उठाते हैं लेकिन इस बार पुलिस पूरी तरह से एक्टिव है। एसएसपी ने कहा होली को प्रेम और सौहार्द के साथ मनाया जाना चाहिए इसके अलावा अगर कोई अराजकता या हुड़दंग करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। एसएसपी ने सभी थाना चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र में गश्त के साथ चैकिंग करें ताकि कोई शराब पीकर हुड़दंग न कर सकें। यही नहीं होली त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए पुलिस व्यापक पैमाने पर शहर के संवेदनशील स्थानों सहित चेकिंग पाॅइंट पर मुस्तैद की गई है होली के साथ-साथ कोरोना वायरस कोविड-19 के नियमों का भी पूर्णतया पालन हो सके इसको लेकर भी एसएसपी ने सख्त निर्देश दिए है।
उन्होंने बताया कि पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और लोगों से बार-बार अपील की जा रही है कि इस त्यौहार को आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ मनाया जाए, इसके अलावा अगर कोई बाइक या चौपहिया वाहनों सहित शराब पीकर हुड़दंग मचाते हैं। तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें