हल्द्वानी: स्मैक के साथ दो महिला तस्कर समेत तमंचा-अवैध शराब के साथ चार गिरफ्तार
- बरेली व बहेडी से जुड़े महिला तस्करों के तार, पूछताछ में जुटी पुलिस
हल्द्वानी। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस व एसओजी को बड़ी सपफलता मिली है। टीम ने राजपुरा में बड़ी मात्रा में स्मैक के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि राजपुरा वार्ड नंबर 13 में दो महिलाएं एक घर से स्मैक की तस्करी कर रही हैं। सूचना के बाद राजपुरा चौकी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर के बताए स्थान में छापा मारकर दो महिलाओं को धर दबोचा। उनके पास से 26
ग्राम स्मैक के साथ ही हजारों की नगदी भी बरामद हुई है। पकड़ी गई एक महिला का पति पूर्व में लालकुआं में स्मैक तस्करी के मामले में जेल जा चुका है।
दोनों महिला तस्करों के तार बहेड़ी और बरेली तक जुड़े हैं। पुलिस पूछताछ में कई तस्करों के नाम सामने आए हैं जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस टीम सक्रिय हो गई है। बरामद स्मैक की कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है।
महिला तस्करों को पकड़ने वाली टीम में एसओजी प्रभारी सुधीर कुमार, राजपुरा चौकी प्रभारी कविन्द्र शर्मा, कांस्टेबल अनिल गिरी, जितेंद्र कुमार, दीपक अरोरा, विरेंद्र चौहान, कुंदन कठायत, भानू शामिल रहे।
तमंचा-जिंदा कारतूस व अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार
हल्द्वानी। पुलिस ने अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस व कच्ची शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलापफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। चोरगलिया थाना पुलिस हरिपुर ठीटोला में चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान बाइक संख्या यूके 06एडी-2038 पर जा रहे युवकों को रोका तो वह पुलिस को देखकर घबरा गए। पुलिस ने बाइक में रखे थैले की जांच की तो उसमें 130 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई। जबकि दूसरे युवे की तलाशी लेने पर उसके पास से 312 बोर का
तमंचा व तीन जिंदा कारतूस मिले।
पुलिस ने दोनों बाइक सवारों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम सुखविंदर सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी नगला थाना नानकमत्ता व लखमीर सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी ध्यानपुरा नानकमत्ता बताए। दोनों ने बताया कि वह लंबे समय से कच्ची शराब की तस्करी कर रहे हैं। साथ ही यह तमंचा उन्होंने इस कारोबार में रूतबा कायम रखने के लिए रखा हुआ था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया जबकि बाइक को सीज कर दिया है। टीम में एसओ संजय जोशी, एसआई राजेश जोशी, कांस्टेबल भारत भूषण, मुकेश नेगी शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें