हल्द्वानी: सिटी मजिस्ट्रेट समेत 140 लोगों ने किया रक्तदान
हल्द्वानी। लिटिल मिराकल्स फाउंडेशन ने उपचार सेवा के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर के दौरान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष कुमार ने रक्तदाता के रूप में पहला रक्तदान देकर शुभारंभ किया। रक्तदान शिविर के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष कुमार ने बताया कि रक्तदान महादान है सभी लोगों को आगे बढ़कर रक्तदान करना चाहिए। हमारे एक रक्तदान करने से किसी जरूरतमंद की जान बच सकती है। उन्होंने बताया कि आज उनकी बेटी शिवांभी ने उन्हें रक्तदान के लिए प्रेरित किया। शिविर में नीलकंठ हॉस्पिटल के डा. गौरव सिंघल व दर्जा राज्यमंत्री तरूण बंसल ने भी पहुंचकर रक्तदाता के रूप में रक्तदान किया।
टीम थाल सेवा के उपाध्यक्ष उमंग वासुदेवा ने बताया कि सुशीला तिवारी अस्पताल में रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होने बताया कि रक्तदान शिविर कैंप में 140 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। जिसमें कालेज के डीन डा. अरूण जोशी ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया तो वहीं अस्पताल की डा. सलोनी उपाध्याय की पूरी टीम मौजूद थी। टीम थाल सेवा से राजीव बग्गा, दिनेश मानसेरा, हरित कपूर, राजीव वाहि. प्रवीण मित्तल, गिरीश गुप्ता, राकेश पांडे, विक्रम सिंह, ज्योति अग्रवाल पूजा अग्रवाल, अवनीश राजपाल, स्वाति कपूर, कनिका वासुदेवा, संजय बग्गा मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें