हल्द्वानी: महिला समेत चार स्मैक तस्कर गिरफ्तार
नैनीताल पुलिस का अवैध नशे के खिलाफ अभियान जारी
17.17 ग्राम स्मैक के साथ एक महिला सहित चार की गिरफ़्तारी
हल्द्वानी । जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 14 जनवरी 2020 को तीन अलग-अलग मामलों में नैनीताल पुलिस द्वारा चार लोगों के कब्जे से 17.17 ग्राम अवैध स्मैक बरामद करते हुए एक महिला सहित 4 लोगों की गिरफ्तारी की गई है जिसमें दो अभियुक्त थाना बनभूलपुरा, एक अभियुक्त थाना मुखानी तथा एक अभियुक्ता के विरुद्ध थाना काठगोदाम पुलिस द्वारा कार्रवाही की गयी है।
:4.14 ग्राम स्मैक के साथ दमुवाढुंगा में महिला गिरफ्तार
काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत दमुवाढुंगा चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम ने मल्ला प्लाट दमुवाढुंगा में एक महिला तस्कर को 4.14 स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी महिला के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। टीम में चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह बिष्ट ,महिला उप निरीक्षक लता खत्री, कांस्टेबल एजाज अहमद , रमेश चंद्र शामिल रहे।
मुखानी पुलिस ने 5.53 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर दबोचा
मुखानी थाना पुलिस ने भांखड़ा पुल के पास चैकिंग अभियान के दौरान एक तस्वीर को दबोचा। चेकिंग के दौरान आरोपी के पास 5.53 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि स्मैक पप्पू हड्डी उर्फ पृथ्वीराज थापा से खरीद कर लाया है। पुलिस ने आरोपी के बरामद बाइक सीज कर जेल भेज दिया है। टीम उप निरीक्षक त्रिभुवन अधिकारी ,कांस्टेबल अरविंद चंदेल शामिल रहे।
बनभूलपुरा में 7.5 ग्राम स्मैक के साथ दो धरे
हल्द्वानी -बनभूलपुरा पुलिस ने गश्त के दौरान दो स्मैक तस्करों को
इन्द्रानगर रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार किया है। दोनों तस्करों के पास से 7.5 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ कार्रवाई
करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी तभी
इन्द्रानगर रेलवे फाटक के पास संदिग्धावस्था में घूम रहे दो युवक पुलिस टीम को देख भागने लगे। युवकों पर शक जाहिर होेने पर घेराबंदी करते हुए दबोच लिया। युवक की तलाशी लेने पर उनके पास से 7.5 ग्राम स्मैक बरामद
हुई। पूछताछ के दौरान पकड़े गए तस्करों ने अपना नाम मोहम्मद सलीम उर्फ बिट्टूू पुत्र मोहम्मद सफीक निवासी इन्दानगर बड़ी मस्जिद व मोहम्मद सैजान पुत्र मोहम्मद तौसिफ निवासी दुर्गा मंदिर बताया। स्मैक के साथ ही
पुलिस ने दोनों तस्करों के पास से 220 रूपये की नगदी भी बरामद की। पुलिस
ने दोनों तस्कर के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिय है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें