हल्द्वानी: फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा, पढ़िए आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार
घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी रिवाल्वर ,एक अवैध पिस्टल ,चार कारतूस व दो बाइक भी बरामद
हल्द्वानी। फिल्मी स्टाइल में बीचों बीच चौराहे पर ताबड़तोड़ सात राउंड फायरिंग के मामले में पुलिस ने पांच मुख्य आरोपियों के साथ लाईसेंसी रिवाॅल्वर देने वाले एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी पुलिस की पकड़ से फरार है। जिसकी तलाश के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लाईसेंसी रिवाल्वर, एक अवैध पिस्टल सहित चार कारतूस बरामद किए। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।
गौरतलब है कि बीते 5 मार्च को कलावती चौराहे पर देर शाम गौरव वानखेड़ा पुत्र चन्द्रकांत पर
उसके ही घर की बालकनी में ताबड़तोड़ हुई फायरिंग के मामले में गौरव के हाथ में एक गोली लगी थी। फायरिंग मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है जिसने अपनी लाईसेंसी रिवाल्वर दी थी।
रविवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छह आरोपियों को मुक्त विवि के पास से गिरफ्तार कर लिया।
रविवार को घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी डा.
जगदीश चन्द्र ने बताया कि कालावती चौराहे पर गौरव पर हुई फायरिंग मामले में सीओ भूपेन्द्र सिंह धौनी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। रविवार को सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मुक्त विवि के पास से घटना में लिप्त सोनू धनेला उर्फ महेन्द्र सिंह पुत्र बहादुर सिंह मुक्तेश्वर व हाल निवासी आर्दश नगर विवेक बिहार मुखानी, राहुल सौराड़ी पुत्र पीताम्बर सौराड़ी निवासी चंपावत व हाल निवासी कलावती कालौनी, गौरव नेगी उर्फ अक्कू ठाकुर पुत्र स्व. उमेश सिंह बसुंधरा कालौनी धानमिल हल्द्वानी, नमित तिवारी पुत्र संजय तिवारी तिकोनिया, रोहित कुमार आर्या उर्फ जगुआर पुत्र स्व. रमेश राम दमुवाढूंगा कुमाऊं कालौनी काठगोदाम गिरफ्तार किया है। जबकि दीपू दरम्वाल पुत्र विहारी सिंह दरम्वाल निवासी बंसत बिहार मुखानी को अपनी लाईसेंसी रिवाल्वर देने के आरोप में गिरफ्तार किया। वहीं फायरिंग की घटना में शामिल अरूण सुनार उर्फ नेपाली पुत्र पूरन सुनार त्रिलोकनगर भोटिया पड़ाव की पुलिस की गिरफ्त से फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
एसपी सिटी डा. जगदीश चंद्र ने बताया कि घटना में मुख्य आरोपी सोनू घनेला जो जिला बदर है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए सोनू घनेला ने बताया कि गौरव वानखेड़ा ने मुझे मारने का प्लान बना रखा था जब उसे पता लगा तो उसने अपने दोस्तों को घर बुलाकर गौरव वानखेड़ा को ही अपने रास्ते से हटाने की सोची और घटना को अंजाम दिया। उसने बताया कि उसने अपने दोस्त दीपू की लाईसेंसी रिवाल्वर ली और देश पिस्टल राहुल सोराडी पर पहले से ही थी।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त की गई लाईसेंसी रिवाल्वर, एक अवैध पिस्टल, चार कारतूस व घटना में लिप्त दो बाइक भी बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।
सफलता हासिल करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी मनोज रतूड़ी, एसएसआई कैलाश नेगी, एसएसआई द्वितीय मंगल सिंह नेगी, भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी प्रताप नगरकोटी, एसआई कविन्द्र शर्मा, एसआई सतीश शर्मा, दीपक अरोड़ा, सनी तोमर, भानू प्रताप, चन्दन नेगी शामिल रहे।
आपसी रंजिश के चलते हुए वारदात
कालावती चौराहे पर हुई फायरिंग मामले में आपसी रंजिश थी। प्रकरण में सामने आया कि गौरव ने जिलाबदर सोनू घनेला को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया था। लेकिन जब सोनू को यह बात पता चली तो उसने दोस्तों के साथ मिलकर गौरव को ही रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया। जिसके तहत सोनू ने घटना को अंजाम तक पहुंचाया गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें