हल्द्वानी- नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी कर चुके तीन शातिर गिरफ्तार
नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी कर चुके तीन शातिर गिरफ्तार
ठगी करने के बाद भाग जाते थे मलेशिया व दुबई
हल्द्वानी। पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी कर चुके तीन शातिर ठगों को दबोचा। पूछताछ में आरोपियों से कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
नौकरी लगाने के लिए नौ लाख रुपये लेकर फजीॅ नियुक्त पत्र देने के मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
आज मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि करन सिंह बोरा पुत्र दान सिंह बोरा निवासी पुरानी आईटीआई बरेली रोड हल्द्वानी जिला नैनीताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके भाई को नौकरी दिलाने के नाम पर 9 लाख रुपये लेकर फर्जी नियुक्ति प्रमाण पर देकर षडयंत्र रचकर धोखाधडी की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर एक अभियुक्त अंशु मौर्य को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। अन्य लोगों के लिए न्यायालय से सीआरपीसी की धारा 82-83 के तहत कार्रवाई की गई। स्थायी पता न होने के कारण वह पकड़ से बाहर रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु ईनाम घोषित किया गया। अभियुक्त रजत भुटानी पर 2500/- रुपये तथा किरन व दीपा भुटानी की गिरफ्तारी हेतु 1500-1500 रुपये के ईनाम घोषित किये गये। इसके उपरान्त वर्तमान में प्रचलित ईनामी अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के तहत संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त ईनाम घोषित अभियुक्तों को आज गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा उक्त जुर्म को कबूल करते हुए बयान किया कि हमारे द्वारा अब तक लगभग 60-70 लाख रुपये की ठगी की जा चुकी है। पहली बार पकडे गये है। ठगी करके हम मलेशिया व दुबई भाग जाते थे। अब पुनः विदेश भागने की फिराक में थे ।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक संजीत राठौर, दीपक अरौरा एसओजी, जितेन्द्र कुमार, अरुण राठौर, वीरेन्द्र चौहान, पूजा आदि शामिल थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें