हल्द्वानी: टैक्सी लूट कांड में पांच बदमाश गिरफ्तार, पढ़िए सनसनीखेज खुलासा
हल्द्वानी। पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने कार चालक से हुई लूट का खुलासा करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से लूट का सामान भी बरामद किया गया है। पांचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस पांचों की कुंडली खंगालने में लगी हुई है। बीत 25 अप्रैल को वसान पाटी चंपावत निवासी नारायण सिंह पुत्र बहादुर सिंह ने मुखानी थाने में सूचना दी थी कि 24 अप्रैल को अपनी टैक्सी संख्या यूके 08 टीए- 7527 से पांच यात्रियों को कचहरी रोशनाबाद हरिद्वार से लेकर नैनीताल आ रहा था। पांचों ने नैनीताल आने के लिए कार 8 हजार रुपए में बुक की थी। वह जब कालाढूंगी से नैनीताल की ओर जाने लगा तो कार में सवार दो लोगों ने पेशाब करने की बात कहकर कार रूकवा दी। इसी दौरान कार में पीछे बैठे दो लोगों ने कार चालक को बांधने का प्रयास किया और अन्य लोगों ने उसका पर्स, मोबाईल छीन लिया और उस पर फायर झोंक दिया जो मिस हो गया। पीड़ित ने बताया कि उसने जोर का झटका देकर खुद को छुड़ा लिया और जंगल की ओर दौड़ लगा दी। इसी बीच एक व्यक्ति ने उस पर दोबारा फायर झोंक दिया जिसमें वह बाल-बाल बच गया। लुटेरे उसकी कार लेकर फरार हो गए।
पीड़ित की सूचना पर पुलिस भी हरकत में आ गई। एसएसपी ने लूट के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कालाढूंगी पुलिस और एसओजी की टीम गठित कर दी। टीम ने कार चालक से संपर्क किया तो पता चला कि कार में जीपीएस लगी है जिसकी लोकेशन इस समय हल्द्वानी में है। लूट के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए हल्द्वानी, काठगोदाम, मुखानी, वनभूलपुरा और लालकुआं पुलिस को भी सूचित कर दिया और घटना के खुलासे के लिए छह टीमों का गठन किया गया। कालाढूंगी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने लूट के आरोपियों को अलंकार होटल से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 43 हजार 700 रुपए की नगदी के साथ ही लूटी गई कार और एटीएम भी बरामद कर ली। साथ ही उनके पास से दो तमंचे, एक खोका कारतूस व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है।
पूछताछ में पता चला कि वह गेहूं का ट्रक लूटने की फिराक में थे। पकड़े गए आरोपी उदयपुरी डिलारी मुरादाबाद, भूडा थाना हजरतनगर गढ़ी मुरादाबाद,
मौहल्ला मोतीनगर हयातनगर सम्भल, ग्राम गवारव डिलारी जिला मुरादाबाद और मानकपुर बजरिया थाना टाण्डा जिला रामपुर शामिल हैं। लुटेरों को पकड़ने वाली टीम में एसओ कालाढूंगी दिनेश नाथ मंहन्त, एसआई भूपाल राम पौरी, एसआई गगनदीप सिंह, कां. जगवीर सिंह, मोहन चन्द्र जोशी, उपेन्द्र कुमार, चन्द्र प्रकाश, अमित देवरानी, वीरेन्द्र चैहान, कुन्दन कठायत, त्रिलोक रौतेला आदि शामिल रहे। पुलिस द्वारा मामले का खुलासा करने पर पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं रेंज ने टीम को पांच हजार और एसएसपी ने ढाई हजार रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें