हल्द्वानी: गौला खनन संघर्ष समिति ने परिवहन मंत्री को भेजा ज्ञापन, की यह मांग
आरटीओ को सौंपा ज्ञापन, दो आरआई नियुक्ति की मांग
हल्द्वानी। आरटीओ आफिस में वाहन स्वामियों की दिक्कतों को देखते हुए गौला खनन मजदूर संघर्ष समिति ने आरटीओ कार्यालय में दो आरआई की व्यवस्था नियुक्त किए जाने की मांग को लेकर आरटीओ राजीव मेहरा के माध्यम से परिवहन मंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजा।
शुक्रवार को गौला खनन मजदूर संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में दर्जनों लोग आरटीओ कार्यालय पहुंचे। उन्होंने रजिस्ट्रेशन और फिटनेस एक ही दिन किए जाने पर आपत्ति जताई। कहा, इससे डंपर स्वामियों के साथ ही आम जनता को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उनका कहना था कि सोमवार और शुक्रवार का दिन रजिस्ट्रेशन और फिटनेस के लिए आरटीओ कार्यालय की ओर से निर्धारित किया गया है ऐसे में पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाले वाहन चालक भी यहां पर अपना रजिस्ट्रेशन, फिटनेस और लाइसेंस रिन्यूवल के लिए आते हैं। उन्होंने इसके लिए अलग-अलग व्यवस्था करने की मांग की। साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर
उनकी मांगों पर गौर नहीं किया तो वह आंदोलन और धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में राजेंद्र सिंह बिष्ट, उमेश भगत, जगदीश सिंह, जगमोहन सिंह, भूपेंद्र सिंह दानू, वेद प्रकाश आदि उपस्थित
रहे।
इसे भी पढ़िए–
डंपर की टक्कर से विक्रम पलटा ,एक ही परिवार के 6 लोग घायल
हल्दानी। एक ही परिवार सदस्य विक्रम में सवार होकर लालकुआं गाड़ी पकड़ने जा रहे थे तभी पीछे से तेज गति से आ रहे एक डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे विक्रम सड़क किनारे पलट गया। सड़क हादसे में एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं घटना के बाद से डंपर चालक फरार बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मुखानी क्षेत्रा के एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग होली का पर्व मनाने के लिए अपने घर फरीदपुर बरेली जाने को लेकर विक्रम संख्या यूके 04टीबी- 1259 में सवार होकर लालकुआं गाड़ी पकड़ने के लिए जा रहे थे। जैसी ही पीछे से आ रहे एक डंपर ने विक्रम के पीछे टक्कर मार दी। जिससे विक्रम सड़क किनारे जा पलटा। सूचना पर पहुंची पुलिस व लोगो ने 108 की मदद से घायलों को उपचार के लिए सुशीला तिवारी पहुंचाया गया। घायलों में बिठौरिया नंबर एक निवासी परमेश्वरी, नेत्रपाल पुत्र नन्हेलाल, ब्लाक हल्द्वानी निवासी, बुधपाल मौर्य, हीरावती, नीलम के साथ 12 वर्षीय शिवम को गंभीर चोट आई है। जबकि घटना के बाद से डंपर चालक फरार बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस डंपर की तलाश में जुट गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें