हल्द्वानी-कोरोना योद्धा एसआई केशव लाल को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
नैनीताल/हल्द्वानी। नैनीताल की मल्लीताल कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक केशव लाल का कोरोना के चलते मंगलवार को निधन हो गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल सुनील कुमार मीणा समेत समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आज हल्द्वानी कोतवाली परिसर में उन्हें पुलिस सम्मान के साथ अंतिम विदाई -भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

केशवलाल उम्र-58 वर्ष निवासी ग्राम मसाड़ी पटटी रावल, पो.ओं पुरान जिला पिथौरागढ़ उम्र-58 वर्ष हाल निवासी मल्लीताल जनपद नैनीताल को सांस लेने में दिक्कत होने पर बीडी पाण्डे अस्पताल नैनीताल में भर्ती किया गया। चिकित्सकों द्वारा एहतियातन ट्रूनेट टेस्ट लिए जाने पर कोविड-19 रिर्पोट पाॅजिटिव आयी स्वास्थ्य में सुधार न होने के कारण चिकित्सकों द्वारा केशवलाल को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर किया गया । जहां मंगलवार की शाम उपचार के दौरान उनकी सुशाीला तिवारी अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गयी।

कोतवाली हल्द्वानी परिसर में उपनिरीक्षक केशवलाल उम्र-58 वर्ष निवासी ग्राम मसाड़ी पटटी रावल, पो0ओ0 रावल पो0ओ0 पुरान जिला पिथौरागढ़ उम्र-58 वर्ष हाल निवासी मल्लीताल जनपद नैनीताल को सुनील कुमार मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, अमित श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक नगर, शान्तनु पाराशर, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, दीप चन्द्र भटट प्रभारी निरीक्षक एल0आई0यू0 नैनीताल, महेश चन्द्रा प्रभारी निरीक्षक यातायात हल्द्वानी, संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी, अब्दुल कलाम, प्रभारी एस0ओ0जी, प्रमोद पाठक पी0आर0ओ0 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, व0उ0नि0 कश्मीर सिंह, समस्त शाखा प्रभारी पुलिस बहुउददेशीय भवन हल्द्वानी, व कोतवाली के समस्त पुलिस कर्मियों एवं उनके परिजन की ओर से दिवंगत की बेटियों के द्वारा श्रद्धांजलि दी गयी। गौरतलब है कि केशव लाल 1982 में जनपद पिथौरागढ़ से पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे, उनकेे द्वारा जनपद मेरठ, शाहजहाॅ, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, नैनीताल, में अपनी सेवायें दी गयी। वर्तमान में कोतवाली मल्लीताल जनपद नैनीताल में नियुक्त थे।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें