हल्द्वानी- एसएसपी ने महिला चीता दल शक्ति मोबाइल का किया शुभारंभ
हल्द्वानी। महिला अपराधों की रोकथाम के लिए नैनीताल पुलिस द्वारा महिला चीता का शुभारंभ किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल सुनील कुमार मीणा द्वारा कोतवाली हल्द्वानी प्रांगण में महिला चीता दल शक्ति मोबाइल का शुभारंभ नवरात्र प्रारंभ के अवसर पर स्थानीय नन्ही बच्ची से हरी झंडी दिखाकर किया गया।
हंस फाउंडेशन के माध्यम से प्राप्त 09 एक्टिवा स्कूटी जिन्हें महिला उप निरीक्षक एवं महिला आरक्षी द्वारा संचालित किया जाएगा जिससे जनपद स्तर पर प्राप्त महिला संबंधी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जा सके। उक्त महिला पुलिस दल जनपद नैनीताल स्तर पर संचालित टोल फ्री महिला हेल्पलाइन नंबर 8191911090 राज्य महिला सहायता प्रकोष्ठ 1800180411 ,महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 एवं पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 के माध्यम से प्राप्त महिला संबंधित अपराधों की शिकायतों (छेड़छाड़ ,बदनियती , लैंगिक अपराध ) पर घटनास्थल में जाकर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
शुरुआती स्तर पर उक्त 9 मोबाइल स्कूटी में से कोतवाली हल्द्वानी को 02 , रामनगर को 02 , थाना मुखानी को एक , थाना बनभूलपुरा को एक ,थाना काठगोदाम को एक , कोतवाली लालकुआं को एक स्कूटी आवंटित की गई है तथा भविष्य में अन्य थानों पर भी आवंटित कराई जाएंगी।
इस अवसर पर एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव , अपर पुलिस अधीक्षक यातायात राजीव मोहन , क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर , प्रतिसार निरीक्षक महेश चंद्र कांडपाल ,प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ,यातायात निरीक्षक महेश चंद्रा , प्रभारी सीपीयू हरिकेश सिंह , प्रभारी महिला प्रकोष्ठ हल्द्वानी विजया ,भूपेंद्र सिंह पटवाल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें