हल्द्वानी: इंटरव्यू देने गई युवती से छेड़छाड़ ,विरोध करने पर पीटा
पीड़िता ने लगाया कोचिंग सेंटर के संचालक पर आरोप, पुलिस ने मामले में कार्रवाई की शुरू
हल्द्वानी। कैनाल रोड में कोचिंग संस्थान के संचालक ने इंटरव्यू देने आई युवती के साथ बंद केबिन में छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की तहरीर में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कुसुमखेड़ा निवासी एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि तीन दिन पहले कैनाल रोड में कोचिंग देने वाले एक संस्थान में रिसेप्सनिस्ट पद के लिए इंटरव्यू देने गई थी। युवती के अनुसार इंटरव्यू के दौरान कोचिंग संचालक ने उससे छेड़छाड़ की।
इतना ही नहीं युवती ने आरोप लगाया कि विरोध करने पर संचालक द्वारा उसके साथ मारपीट भी की गई। पीड़िता ने बताया कि बमुश्किल वह किसी तरह संचालक के चंगुल से छूटकर घर पहुंची।
घटना से डरी-सहमी युवती ने दो दिन तक किसी को आपबीती नहीं बताई। युवती की मां ने इंटरव्यू के बारे में पूछा तो उसने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। युवती के पिता सेना में बाहर कार्यरत हैं। वह यहां मां और छोटे भाई के साथ रहती है।
युवती के परिचितों को इस घटना का पता चला तो वह भड़क उठे। शनिवार को उन्होंने संस्थान पहुंचकर संचालक की हरकत पर जमकर हंगामा काटा।
इसके बाद युवती ने चौकी पहुंचकर पुलिस को घटना कोचिंग सेंटर के संचालक राजेंद्र शर्मा निवासी हरियाणा हाल हल्द्वानी के खिलाफ तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें