हल्द्वानी: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर SSP की अध्यक्षता में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित ,पुलिस परिवार की महिलाओं एवं कार्मिकों का स्वास्थ्य परीक्षण , पुलिसकर्मियों ने किया रक्तदान
हल्द्वानी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के तहत शनिवार को एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी की अध्यक्षता में डा. सुशीला तिवारी अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 122 पुलिस परिवार की महिलाओं एवं कार्मिको के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया साथ कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा रक्तदान किया गया।
शिविर के दौरान महिलाओं का बीपी, शुगर व हीमोग्लोबिन की जांच की गई। डा. सुशील तिवारी अस्पताल में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रिमझिम रौतेला उत्तराखंड पुलिस वाईफ वैलफेयर एसोशिएशन यूनिट द्वारा किया गया।

स्वास्थ्य शिविर में वक्ताओं ने स्वस्थ्य संबंधी कई जानकारियां देते महिलाओं से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की बात कही।
शिविर में 122 पुलिस परिवार की महिलाओं एवं कार्मिको के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराने के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण हेतु रक्तदान भी किया गया।
शिविर में कालेज के प्राचार्य डा. सीपी भैसौड़ा, डा. अरूण जोशी, डा. गीता जैन, डा. गोदावरी जोशी, डा. महिमा मौर्या, जीबी मैथ्यू, उर्मिला पींचा, एएसपी देवेन्द्र पींचा, विनीता चन्द्र, एसपी सिटी जगदीश चन्द्र, निशा धौनी, सीओ हल्द्वानी भूपेन्द्र सिंह धौनी, अनीता भाकुनी, सीओ रामनगर बलजीत सिह भाकुनी सहित कई पुलिस कर्मी व पुलिस परिवार की महिलाएं मौजूद रही।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें